मिली जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी जिले के गांव गुरावड़ा का रहने वाला मदन सिंह किसी काम से गांव से बाहर मेन रोड पर आया था. जब वह अपना काम ख़त्म कर वापस घर जाने के लिए पैदल जा रहा था तभी पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक आई और उसने मदन को टक्कर मार दी.टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में मदन के अलावा बाइक चालक भी लहूलुहान होकर गिर गया.
इसी दौरान वहां से गुजर रहे गांव गुरावड़ा निवासी विक्रम सिंह व अन्य लोगों ने एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को तुरंत ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. जिसके बाद डॉक्टरों ने मदनलाल को मृत घोषित कर दिया. अभी बाइक चालक की हालत गंभीर बनी हुई है. रोहड़ाई थाना पुलिस ने विक्रम की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.