कसौला थाना पुलिस ने बावल औद्योगिक में गांव पातूहेड़ा के निकट से एक युवक को चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव पातूहेड़ा निवासी हुकम सिंह के रूप में हुई है।
जांचकर्ता ने बताया कि कसौला थाना पुलिस को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक शख्स जिसका नाम हुकम सिंह निवासी पातूहेड़ा थाना कसौला जिला रेवाड़ी मौजूद है। जिसने नीली जीन्स, चैकदार कोट व सफेद जूते पहन रखे है। जिसके पास एक बड़ा चाकू है। जो आज पास्को कंपनी के पास किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़ा है।
सूचना के बाद पुलिस की टीम पास्को कंपनी के पास पहुंची तो एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर तेज कदमो से मुड़कर पीछे भागने लगा। जिसको मौके पर काबु किया तथा उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम हुकम सिंह निवासी पातूहेड़ा थाना कसौला जिला रेवाड़ी बताया तथा तलाशी लेने पर पहने हुए कोट के अन्दर से एक चाकू लोहा नुमा बरामद हो गया। कसौला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।