Home रेवाड़ी सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की बिगड़ी तबियत, विधायक -मंत्री ने मदद का दिया...

सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता की बिगड़ी तबियत, विधायक -मंत्री ने मदद का दिया भरोसा

91
0

रेवाड़ी-महेद्रगढ़ के बहुचर्चित सामूहिक दुष्कर्म केस की पीड़िता और उसका परिवार 10 दिनों से रेवाड़ी जिला सचिवालय स्थित डीसी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन कर रहा है. आज धरने पर बैठी पीड़िता की तबियत बिगड़ गई. जिसके बाद मेडिकल टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता का हेल्थ चैकअप किया है. पीड़िता का ब्लड , बीपी आदि की जाँच की गई.

 

वहीँ प्रशासनिक कार्यक्रम में पहुँचे सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल और कोसली विधायक लक्ष्मण यादव ने भी धरने पर बैठे परिवार से मुलाक़ात की.  जिन्होंने कहा कि जो प्रशासन के हद की मांगे थी वो मान ली गई है. स्थाई घर देना उनके हाथ में नहीं है. जिसके लिए वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे. विधायक ने कहा कि पीड़िता की मांग जायज है. लेकिन पीड़िता को भी सहयोग करना चाहिए, तबियत खराब होने पर डॉक्टर्स को जाँच ही नहीं करने दिया जाएँ तो ये गलत है.

 

आपको बता दें कि करीबन 4 साल पहले रेवाड़ी जिले की एक कॉलेज छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म  हुआ था. जिस केस में दोषी युवकों को महेद्रगढ़ कोर्ट से सजा भी दी जा चुकी है. जिसके बाद कुछ समय से पीड़ित परिवार आर्म्स लाइसेंस और स्थाई घर देने की मांग कर रहा है. इस मांग के चलते 11 दिनों से पीड़िता और उसके परिवार ने डीसी ऑफिस के सामने ढेरा डालकर धरना दिया हुआ है.