जांचकर्ता ने बताया कि बबीता पत्नी श्री कप्तान सिंह निवासी सुठानी ने अपनी शिकायत में बताया था कि मैं मुश्तरका आराजी जरई खेवट नं. 6 खतौनी नं. 6 मु० नं. 33 कीला नं. 8 तादादी 8 कनाल 18 मरला बरूये जमाबन्दी साल 2019-20 की मालिक काबिज चली आती हूं, जो मुझे मेरे पति कप्तान सिंह पुत्र श्री बदलूराम निवासी सुठानी से मुताबिक रिलीज डीड नं. 2312 दिनांक 05.01.2015 के तहत मिली है, जिसका इन्तकाल नं. 562 दिनांक 12.01.2015 मेरे नाम दर्ज व मन्जूर हो चुका है। मैने उपरोक्त आराजी में अपने खर्चे से मार्च 2021 में एक दुकान बनाई, जो कि एच.एस.आई.आई.डी.सी सेक्टर-2 के सामने रेवाडी-बावल रोड पर स्थित है।
मैने डॉ. सुरेन्द्र वर्मा व सोनिया वर्मा को 25,000/- रूपये प्रति माह के हिसाब से किराये पर दी हुई है, जिसमें सोनिया वर्मा ने एक अस्पताल सुरेन्द्रा मेटरनेटी एवं ट्रामा हस्पताल चलाया हुआ। सोनिया वर्मा उपरोक्त हस्पताल का किराया 25,000/- नवम्बर 2021 में नकद व उसके बाद मेरे पुत्र विपीन कुमार के बैंक खाते में माह दिसम्बर 2021 से माह अगस्त 2022 तक अदा किया हुआ है। जब डॉ. सोनिया वर्मा व सुरेन्द्र वर्मा ने माह सितम्बर 2022 का किराया नही डाला तो मेरा पुत्र विपीन कुमार डॉ. सोनिया वर्मा व सुरेन्द्र वर्मा से किराया लेने गया तो सोनिया वर्मा व सुरेन्द्र वर्मा ने कहा कि हमने तो तुम्हारी दुकान (हस्पताल) को शेरसिंह पुत्र राजपाल से रजिस्ट्री नं. 1485 दिनांक 23.08.2022 के तहत खरीद कर लिया है।
अब तुम्हे कोई किराया नही मिलेगा, अगर आज के बाद किराया मांगने आया तो तूझे जान से मरवा देंगें और मेरे पुत्र विपीन कुमार को मां-बहन की गालीयां देकर भगा दिया। मेरे पुत्र विपीन ने मुझे बताया, तब मुझे मेरी आराजी को गलत तरीके से डॉ. सोनिया वर्मा व सुरेन्द्र वर्मा द्वारा हडप करने की नीयत से रजिस्ट्री बैयनामा पंजीकृत होने की जानकारी हुई। यह कि शेरसिंह पुत्र राजपाल निवासी गांव कमालपुर ने मेरी उपरोक्त जायदाद की दिशाऐं दिखाकर गलत तरीका से मेरी जायदाद को हडप करने की नीयत से रजिस्टर्ड के तहत सोनिया वर्मा पत्नी सुरेन्द्र वर्मा को बैय कर दी रजिस्टर्ड वसीका नम्बर 1485 दिनांक 23.08.2022 खेवट नं. 1 खतौनी नं. 1 मु० नं. 33 कीला नं. 26 तादादी 1 कनाल 8 मरला का 2963/16792 भाग बकदर 4 मरला 8 सरसाई (147 वर्ग गज) वाका मौजा सुठानी, तहसील बावल जिला रेवाडी में गलत तरीके से जान-बूझकर मेरी उपरोक्त जायदाद को हड़पने की नीयत से बैयनामा वसीका नम्बर 1485 दिनांक 23.08.2022 में जायदाद की दिशाऐं व रकबा गलत दर्ज कर दिया, जबकि उपरोक्त जायदाद कभी भी मैने नही बेची है, बल्कि सोनिया वर्मा को किराये पर दी हुई है। पुलिस ने बबीता की शिकायत पर सुरेंद्र वर्मा, डा. सोनिया वर्मा व कमालपुर निवासी शेर सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था। बुधवार को पुलिस ने आरोपी महिला सोनिया वर्मा को गिरफ्तार कर लिया।