इन दिनों जिले में रोजाना वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही लगी हैं। चोर अलग-अलग स्थानों से दो बाइक के साथ धारूहेड़ा से एक ट्रैक्टर- ट्राली को ही चुरा ले गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने चोरी का केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बावल पुलिस को दी शिकायत में बिहार के जिला वैशाली निवासी चंदन कुमार ने बताया कि वह बणीपुर गांव में किराए के मकान में रहता है।
उन्होंने अपनी बाइक 26 अगस्त की शाम को घर के बाहर खड़ी की हुई थी। कुछ समय बाद जब वह बाहर आया तो उसकी बाइक गायब मिली। उसने अपने स्तर पर बाइक को काफी तलाश किया लेकिन कोई पता नहीं चला। तत्पश्चात पुलिस को शिकायत दी। बाइक चोरी की दूसरी वारदात शहर के गढ़ी बोलनी रोड स्थित मैरिज पैलेस के बाहर हुई। यूपी के जिला मुरादाबाद के सलीमपुर कांठ निवासी आदिल ने बताया कि वह फुल सजावट का काम करता है। अपनी बाइक लेकर वह गढ़ी बोलनी रोड स्थित मैरिज पैलेस में गया था। यहां से उसकी बाइक को अज्ञात चोर चुरा ले गए।
चोरी की तीसरी वारदात में बदमाश धारूहेड़ा के वार्ड नंबर-13 से एक ट्रैक्टर-ट्राली चुरा ले गए। पुलिस को दी शिकायत में सैनी कॉलोनी निवासी राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपना ट्रैक्टर को ट्राली सहित घर के बाहर गली में खड़ा किया हुआ था। रात के समय चोर उसे चुरा ले गए।