रेवाड़ी पुलिस ने व्हाट्सएप यूजर के लिए एक साइबर सुरक्षा को लेकर एडवायाजरी जारी की है . जिसमें कहा कहा है की व्हाट्सएप यूजर अपनी व्हाट्सएप एप की प्राइवेसी सेटिंग ऑन रखे और समय समय पर डाटा बैकअप पर डाली गई मेल आईडी चेक करते रहें . क्योंकि आपकी प्रोफाइल फोटो का गलत इस्तमाल हो सकता है, और आपसे जुड़ी जानकारी को चुराया जा सकता है .
अगर आपको साइबर क्रिमिनल से बचना है तो रेवाड़ी पुलिस की इस एडवायजरी का जरूरी पालन करें
- अनजान मोबाईल न. के द्वारा भेजे गए किसी भी प्रकार के सदेंश मे दर्शाए गए लिंक को क्लिक ना करे।
- अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए WHATSAPP की प्राईवेसी को पब्लिक ना करे।
- कोई भी संदेश फारवर्ड करने से पहले सदेंश का सत्यापन कर ले।
- किसी प्रकार के प्रलोभन मैसेज (लाटरी, रिचार्जकुपन,डिस्काउंट) के झांसे मे आकर अपनी पहचान आदि को ना बताएं।
- WHATSAPP TWO STEP VERIFICATION शुरु करे और OTP मैसेज को किसी को ना बताएं।
- WHATSAPP की सुरक्षा के लिए अपने WHATSAPP BACKUP मे दिए गए EMAIL को चैक करते रहें , कि वह आपका फर्जी व्हाटसएप एप्लिकेशन को डाऊनलोड ना करे।