Home राष्ट्रीय किसान नेताओं को किया गया गिरफ्तार

किसान नेताओं को किया गया गिरफ्तार

63
0

किसान नेताओं को किया गया गिरफ्तार

एस यू सी आई कम्युनिस्ट के जिला सचिव एवं हरियाणा सचिव मंडल के सदस्य कामरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के प्रांतीय सचिव जयकरण मांडोठी एवं अन्य किसान नेताओं की पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी की कड़े शब्दों में निंदा की है। गौरतलब यह है की 26 नवंबर को केंद्रीय सरकार के 3 किसान विरोधी काले कानूनों के खिलाफ किसान समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर किसान संगठनों का दिल्ली चलो अभियान को विफल करने के लिए पुलिस ने सरकार के इशारों पर यह गैर कानूनी एवं अ लोकतांत्रिक कार्रवाई की है।

किसान नेताओं को किया गया गिरफ्तार
किसान नेता समय सिंह को हिरासत में लेने पहुंची पुलिस

कामरेड सिंह ने कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं कानूनों का विरोध करना मौलिक अधिकार है, उसे किसी भी हालत में छीनने की आजादी नहीं दी जा सकती। बड़े दुख की बात है कि किसान नेताओं को पुलिस ने दवाई जैसी आवश्यक चीजों को भी नहीं लेने दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से यह सिद्ध होता है कि कानून के राज की जगह जंगल का राज कायम होता जा रहा है और अघोषित इमर जेंसी देश की जनता पर ठोक दी गई है। देश के बड़े-बड़े पूंजीपतियों के लिए सरकार एक के बाद एक नीतियां कानून बना रही हैं वही किसान मजदूरों हो के जीवन को बर्बाद करने में तुली हुई है। एस यू सी आई कम्युनिस्ट ने तमाम किसानों, जनवाद एवं आजादी पसंद नागरिकों से अपील की है की सरकार की इस दमनात्मक कार्रवाई का डटकर मुकाबला करें और 26 नवंबर को दिल्ली चलो कार्यक्रम को सफल करें