Home राष्ट्रीय बचपन का प्यार’ गाकर मचाई धूम, बादशाह से मिलकर आए सहदेव के...

बचपन का प्यार’ गाकर मचाई धूम, बादशाह से मिलकर आए सहदेव के साथ सेल्फी लेने की होड़

61
0

बचपन का प्यार’ गाकर मचाई धूम, बादशाह से मिलकर आए सहदेव के साथ सेल्फी लेने की होड़

सोशल मीडिया पर इन दिनों बचपन का प्यार गाने वाले बच्चे सहदेव दिरदो ने धूम मचा दी है , दिग्गज सितारे भी बच्चे के गाने पर एक्ट कर रहे है ,बॉलीवुड सिंगर बादशाह से भी  सहदेव ने मुलाकात की, मुलाकात के बाद घर लौटेने पर सहदेव का धूम धाम से स्वागत किया गया

फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इन दिनों एक गाने ने धूम मचाई है. गाने के बोल हैं ‘सोनू मेरी डार्लिंग, बचपन का प्यार भूल नही जाना रे`जिस बच्चे ने इसे गाया है, अब लोग उससे मिलने के बेताब हो रहे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम ने भी सहदेव को सम्मानित किया है ,