Home राष्ट्रीय ह्यूमन चैन बनाकर बच्चों ने दिया पानी बचाने का संदेश

ह्यूमन चैन बनाकर बच्चों ने दिया पानी बचाने का संदेश

69
0

ह्यूमन चैन बनाकर बच्चों ने दिया पानी बचाने का संदेश

रेवाड़ी: युवा मामले एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अन्तर्गत नेहरू युवा केंद्र द्वारा चलाया जा रहे कैच द रेन प्रोजेक्ट के तहत राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संदीप कुमार व अन्य बच्चों के द्वारा गांव मीरपुर में लोगों को ह्यूमन चैन बनाकर पानी बचाने के लिए प्रेरित किया गया।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों द्वारा ऐसे छोटे- छोटे कार्य कर बच्चों व समाज के लोगों को कर्तव्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन कर लोगों को पानी बचाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस ह्यूमन चैन के माध्यम से बच्चों ने यह संदेश पहुंचाने की कोशिश की है कि हम सब को मिलकर अपने आने वाले कल के लिए जल को बचाना है।
इस मौके पर कुणाल, तनुज, ललित, अंकित, शुभम, यश, रोहित, अभिषेक, तान्या, तन्नू, रजत आदि मौजूद रहें।