इन दिनों से सोशल मीडिया पर पुराने सिक्को और नोटों की बिक्री और खरीद को लेकर काफी खबरे चल रही है .ऐसे में RBI ने ऐसी खबरों से सावधान रहने के लिए कहा है .धोखा देने वाले लोग आरबीआई का लोगो लगाकर लोगो को गुमराह कर रहे है. ऑनलाइन और मार्केटिंग के जरिये पुराने नोटों और सिक्को की बिक्री पर पब्लिक से फीस ,कमीशन और टैक्स की मांग करते है .RBI ने सपष्ट किया है की इन पैसो के बदले लोगो से मोटी रकम वसूली जा रही है और इन नोटों के बदले मोती रकम देने का प्रस्ताव रखा जाता है . ऐसे में लोगो को सावधान रहने की बहुत जरुरत है .RBI ने कहा है कि धोखाधड़ी वाले ऑफर से बचे .