Home राष्ट्रीय साइबर ठगी के शिकार तुरंत करेंगे शिकायत तो 24 घंटे में वापिस...

साइबर ठगी के शिकार तुरंत करेंगे शिकायत तो 24 घंटे में वापिस मिल जायेंगे पैसे

85
0

साइबर ठगी के शिकार तुरंत करेंगे शिकायत तो 24 घंटे में वापिस मिल जायेंगे पैसे

जैसे -जैसे रूपए के लेन –देन तौर तरीका बदला है. वैसे- वैसे धोखाधड़ी का तरीका भी बदलता गया है. ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के इस दौर में हर कोई डिजिटल तरीके से ट्रांजेक्शन कर रहा है . लेकिन इससे उन्हें ऑनलाइन ठगी का डर हमेशा सताता रहता है . और इसी लोगों के इसी डर को खत्म करने और साइबर ठगों पर नकेल कसने के लिए साइबर पुलिस स्टेशन खोले गए है . और साइबर एक्सपर्ट पुलिस अधिकारी ठगों पर पर शिंकजा कस रहे है. अधिंकाश लोगों को लगता है कि ठगी का पैसा एक बार गया तो वापिस नहीं मिल पायेगा  . लेकिन ऐसा नहीं है , अगर आपने समय रहते शिकायत दर्ज करा दी तो आपका पैसे 24 घंटे में आपके खाते में लौट आएगा .

 

भारत सरकार के गृह मंत्रालय ने नेशनल साइबर क्राईम रिर्पोटिंग पोर्टल बनाया है https://cybercrime.gov.in/ आसान भाषा में कहें तो एक वेबसाइट बनाई है जिसका लिंक इस वेबसाइट पर एक हेल्प लाइन नंबर दिया गया है , नंबर है 155260,  इसे आप नोट कर लीजिए,  फोन बुक में सेव कर लीजिए,  दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़ , उत्तर प्रदेश , असम, तमिलनाडु ,और आंध्र प्रदेश के लोग इस नंबर पर सातों दिन किसी भी समय दिन रात में कॉल करके अपनी शिकायत लिखा सकते हैं . बाकी के जितने भी राज्य और केंद्र शासित राज्य हैं उनमें रहने वाले सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे के बीच फोन करके कंप्लेंट कर सकते हैं .

 

आपको क्या करना होगा

यदि आप किसी भी तरह की ऑनलाइन ठगी यानी साइबर फ्रॉड का शिकार होते हैं तो आपको अपना फोन उठाना होगा डायल करना होगा , 155260 यह नंबर डायल करने के बाद आपको अपनी शिकायत लिखानी है,  शिकायत करते समय यह बातें ध्यान में रखें , फ्रॉड की पूरी जानकारी दें , फ्रॉड का सही समय बताएं , आप के बैंक का नाम पता जिस बैंक या e-wallet फोन पर गूगल पर पेटीएम में पैसा ट्रांसफर ट्रांसफर हुआ है, उसकी पूरी जानकारी दें.  आपकी दी गई जानकारी के आधार पर कार्रवाई होगी . आपका पैसा आपको जल्द से जल्द मिल जाएगा .