दिल्ली जयपुर हाइवे पर चलती कार में आचनक आग लग गई. गनीमत रही कि आग के फैलने से पहले चालक ने कार को रोक दिया और समय रहते कार से बाहर निकल गया . धूं –धूं कर जलती और आग की लपटों में लिपटी ये कार की तस्वीर दिल्ली – जयपुर हाइवे स्थित रेवाड़ी के धारूहेड़ा ओद्योगिक कसबे की है.
जहाँ बीती रात चलती कार में अचानक आग लग गई. कार चालक कुछ समझ पाता उससे पहले आग ने कार को पूरी तरह से चपेट में ले लिया. इस बीच गनीमत ये रही कि कार चालक ने तुरंत कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली . आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग कि गाडी मौके पर पहुँचने से पहले कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई . जिसके बाद दमकल विभाग की गाडी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया .
आग लगने का क्या कारण रहा ये अभी साफ़ नहीं है लेकिन शोर्ट सर्किट आग का लगने का कारण बताया जा रहा है .