Home राष्ट्रीय वफादारी हो तो ऐसी: मालिक का घर बचाने के लिए हाथी से...

वफादारी हो तो ऐसी: मालिक का घर बचाने के लिए हाथी से भिड़ गया कुत्ता

76
0

वफादारी हो तो ऐसी: मालिक का घर बचाने के लिए हाथी से भिड़ गया कुत्ता

केरल के इडुक्की जिले में सोमन अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ रहते हैं. उन्होंने घर में टॉमी (Pet Dog Tommy) नाम के कुत्ते को भी पाल रखा था. टॉमी अपने मालिक का इतना वफादार था, कि वो कभी भी उन पर कोई आंच नहीं आने देना चाहता था. एक रात हाथी ने सोमन के घर की बाड़ को तोड़कर अंदर एंट्री ले ली. टॉमी ने उसे दूर से देखा और मालिक तक हाथी के पहुंचने से पहले ही वो हाथी पर झपट (Dog saves owner’s life) पड़ा. कुत्ते ने हाथी के पैर में काट लिया. दर्द से छटपटाए हाथी ने तुरंत ही कुत्ते को अपनी सूंढ़ से पकड़ा और अपने तेज़ दांत उसके पेट में घोंप दिए.

https://hindi.news18.com/news/ajab-gajab/hero-dog-dies-for-saving-owners-family-from-elephant-attack-story-will-leave-you-in-tears-pratp-3713039.html

हाथी के वार से तड़प उठे टॉमी ने फिर भी हार नहीं मानी. लड़ाई के बीच ही उसने अपने पंजों से हाथी की आंख में खरोंच दिया. आंख में चोट लगने के बाद हाथी ने दर्द के मारे कुत्ते को उसके हाल पर छोड़ दिया. चूंकि टॉमी को काफी ज्यादा गहरे जख्म लग चुके थे, ऐसे में वो ज्यादा देर तक सर्वाइव नहीं कर सका. अगले ही दिन टॉमी की मौत हो गई. मालिक की जान बचाने के लिए खुद की जान दांव पर लगाने वाले टॉमी की कहानी ने लोगों को एक बार फिर ये बात मानने को मजबूर कर दिया है कि डॉग से वफादार कोई जानवर नहीं होता. घर में कुत्ते पले हों, तो वे परिवार के सदस्य ही बन जाते हैं. अगर मालिक के परिवार पर कोई मुसीबत आ पड़े, तो डॉग अपनी जान (Dog saves owner’s life) लड़ा देते हैं. कुछ ऐसा ही किया टॉमी ने.