हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पंचकूला के निर्देशानुसार माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाड़ी श्री दिनेश कुमार मितल के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रेवाडी श्रीमती वर्षा जैन ने आज जिला न्यायालय रेवाडी में 11 सितंबर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संदर्भ में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें इंसोरेंस कम्पनी के अधिवक्ता राजीव गुप्ता, संजीव गौतम, अशोक कुमार व अन्य अधिवक्ता शामिल रहे।
मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी व सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पर श्रीमती वर्षा जैन ने सभी को दिशा निर्देश दिए कि 11 सितंबर को आयोजित होनेे वाली लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा दुर्घटना मुआवजा वाले केसो का निपटारा करवाये। उन्होंने कहा कि इस लोक अदालत में एमएसटी, सिविल, वैवाहिक, अपराधिक, कंपाउंडेबल केस, एनआई एक्ट व बैंक रिकवरी से संबंधित मामलों की सुनवाई कर उनका मौके पर ही निपटारा किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि इस लोक अदालत को सफल बनाने के लिए पूरा प्रयास करे।