महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिलाभर में 30 सितंबर तक ‘कुपोषण छोड़ पोषण की ओर-थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर’ थीम पर आधारित चौथा राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है, जिसके तहत शुक्रवार को जिला के विभिन्न खंडों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा पौष्टिक आहार के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
सीडीपीओ शालू यादव ने रेवाड़ी शहर व ग्रामीण में आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं को आहार में विविधता और पौष्टिकता को बढ़ाने के लिए जानकारी देकर जागरूक किया। इस अवसर पर शपथ भी दिलाई गई। इसके अलावा बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के लिए भोजन के सही तरीके से पकाने व खाने के बारे में जानकारी दी गई।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिला में एक से सात सितम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह भी मनाया जा रहा है, जिसके तहत जिला के खंडों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और महिलाओं को जागरूक किया गया।