Home राष्ट्रीय अधिकारी डीएपी यूरिया के स्टॉक पर रखें पैनी नजर : उपायुक्त

अधिकारी डीएपी यूरिया के स्टॉक पर रखें पैनी नजर : उपायुक्त

67
0

अधिकारी डीएपी यूरिया के स्टॉक पर रखें पैनी नजर : उपायुक्त

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कृषि अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जिला में डीएपी यूरिया के स्टॉक पर पैनी नजर रखें ताकि फसल बुआई के समय किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न आए।

उपायुक्त कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा की वीसी उपरांत अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने कहा कि जिला में फसल गिरदावरी के लिए मांगे गए डेटा 10 सितंबर तक मुख्यालय भिजवा दिए जाएं ताकि समय पर गिरदावरी का कार्य पूरा हो सके। उन्होंने कहा कि फसल गिरदावरी का कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा इसके तहत पूरी ईमानदारी से कार्य किया जाए।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की एसीएस सुमिता मिश्रा ने कहा कि कोई भी किसान पराली को जलाने न पाए उसके लिए आवश्यक इंतजाम किए जाएं और इस बारे किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से इस बारे में किसानों के लिए अनुदान योजना भी शुरू की हुई है, जिसका किसानों को लाभ लेना चाहिए।