Home राष्ट्रीय रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड के निर्माण के लिए 42 करोड़ रुपए मंजूर

रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड के निर्माण के लिए 42 करोड़ रुपए मंजूर

116
0

रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड के निर्माण के लिए 42 करोड़ रुपए मंजूर

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार ने 21 किलोमीटर लंबे रेवाड़ी से शाहजहांपुर सड़क के निर्माण के लिए 42 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है। जिसके चलते सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी आरंभ हो चुकी है। उन्होंने यह बात बुधवार को जिला में सड़क की स्थिति की समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कही।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने जिला में लोक निर्माण विभाग व हरियाणा राज्य सड़क विकास निगम (एचएसआरडीसी) अधिकारियों के साथ जिला में विभिन्न सड़को की स्थिति की समीक्षा की। बरसाती सीजन व भारी वाहनों की आवाजाही के कारण जिला की अनेक सड़को को नुकसान पहुंचा है।

ऐसे में सबसे पहले राजस्थान के सीमावर्ती जिला के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड से गुजरने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। ट्रैफिक डायवर्ट होते ही डीएसपी बावल के साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तय समय में रेवाड़ी-शाहजहांपुर रोड व साथ लगती संपर्क सड़को को मोटरेबल बनाने के लिए तेजी से काम करेंगे।

उपायुक्त ने कहा कि बरसात के समापन के साथ ही सड़को की मरम्मत का कार्य तेज कर दिया जाए ताकि जिलावासियों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़को की मरम्मत के कार्य की दैनिक समीक्षा की जाए। मरम्मत के कार्य में निर्माण सामग्री की गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग (भवन एवं मार्ग) के अधीक्षण अभियंता वीएस मलिक, कार्यकारी अभियंता सचिन भाटी व हरियाणा राज्य सड़क विकास निगम के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र श्योराण सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे।