Home राष्ट्रीय एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर सफर की सुविधा देने की...

एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर सफर की सुविधा देने की मांग

76
0

एक्सप्रेस ट्रेनों में भी जनरल टिकट पर सफर की सुविधा देने की मांग

रेवाड़ी होते हुए दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेनों में फिलहाल जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा नहीं है। कोरोना काल से पहले रेवाड़ी से दिल्ली से तक जनरल टिकट 25 से 35 रुपये के बीच रहता था। लेकिन अब आरक्षित टिकट 45 से 90 रुपये है। जिसको लेकर दैनिक यात्रियों ने रेवाड़ी से होकर दिल्ली तक जाने वाली ट्रेनों में जनरल टिकट पर सफर की सुविधा देने की मांग की है।

फिलहाल रेवाड़ी स्टेशन से पैसेंजर ट्रेनों के अलावा दिल्ली की ओर जाने वाली 31 एक्सप्रेस व सुपरफास्ट गाड़ियों का संचालन हो रहा है। वहीं 10 सितंबर से रेलवे की ओर से सिरसा से तिलकब्रिज की ओर जाने वाली हरियाणा एक्सप्रेस को पूरी तरह से अनारक्षित कर दिया जाएगा। इससे दैनिक यात्रियों को फायदा मिलेगा।

रेवाड़ी से दिल्ली प्रतिदिन 50 हजार यात्री सफर करते हैं। छोटे व्यापारी ट्रेन के माध्यम से ही दिल्ली से सामान लाते हैं। वहीं प्रतिदिन हजारों विद्यार्थी व दैनिक यात्री ट्रेन से ही सफर करते हैं। कोरोना महामारी के बाद ट्रेन की कमी के चलते दैनिक यात्रियों को प्राइवेट वाहनों व निजी वाहनों में सफर करना पड़ रहा हैं। जिससे उनकी जेब पर अतिरिक्त भार भी पड़ रहा हैं। एक्सप्रेस व सुपरफास्ट ट्रेन पर कोरोना काल से पहले दिल्ली का किराया 25 से 35 रुपये लगता था। वहीं अब दैनिक यात्रियों को बसों में दिल्ली जाने के लिए 110 रुपये खर्च करने पड़ रहें हैं। वहीं यात्रियों को ट्रेन में दिल्ली जाने में एक घंटे का समय लगता हैं। वहीं यात्रियों के लिए बस का सफर कई बार जाम के चलते कई घंटों का हो जाता हैं।

रेवाड़ी से दिल्ली की तरफ जाने वाली गाड़ियां

उद्यपुर ऋषिकेश स्पेशल ट्रेन वीरवार, शुक्रवार व रविवार रात- 1.31

भगत की कोठी कामाख्या स्पेशल हर बुधवार रात- 2.45

योगा मेल एक्सप्रेस प्रतिदिन रात- 3.00

चेतक एक्सप्रेस प्रतिदिन रात- 3.35

जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट प्रतिदिन रात- 3.47

सैनिक एस्कप्रेस स्पेशल सोमवार, वीरवार व शनिवार सुबह- 4.02

जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट प्रतिदिन सुबह- 4.40

श्रीगंगानगर-तिलकब्रिज स्पेशल प्रतिदिन सुबह-6.07

सिरसा-तिलकब्रिज स्पेशल प्रतिदिन सुबह-7.50

उत्तरांचल एक्सप्रेस हर शनिवार सुबह-8.40

राजकोट-दिल्ली सराय रोहिल्ला हर शुक्रवार सुबह-8.40

बांद्रा-चंडीगढ़ मेल एक्सप्रेस मंगलवार व शुक्रवार सुबह-9.10

बांद्रा-दिल्ली सराय रोहिल्ला सोमवार, बुधवार, वीरवार व शनिवार -सुबह-9.30

अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सोम, मंगल, बुध, शुक्र व शनि- सुबह-10.05

बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली सराय रोहिल्ला हर वीरवार सुबह-10.05

इंदोर-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल हर सोमवार सुबह-10.45

भुज-बरेली एक्सप्रेस मंगल, बुध व शुक्र दोपहर-12.30

भुज-बरेली एक्सप्रेस सोम, मंगल, शुक्र व रवि दोपहर-12.30

बीकानेर-हावड़ा स्पेशल हर वीरवार दोपहर-12.48

अहमदाबाद-वाराणासी स्पेशल हर शुक्रवार दोपहर-12.48

शालिमार एक्सप्रेस मंगल, वीर, शुक्र व रवि दोपहर-2.45

बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट प्रतिदिन दोपहर-3.50

अजमेर से किशनगंज सोम, मंगल व वीरवार शाम-5.57

पोरबंदर से दिल्ली सराय रोहिल्ला मेल बुध व रवि शाम-5.57

पोरबंदर से मुजफ्फरपुर जंक्शन शुक्र व शनि शाम-5.57

सीकर जं. से दिल्ली सराय रोहिल्ला बुध व शुक्र शाम-6.55

जेसलमेर से काठगोदाम प्रतिदिन शाम-7.15

अजमेर से जम्मूतवी पूजा एक्सप्रेस प्रतिदिन शाम-7.59

जोधपुर से दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट प्रतिदिन रात-8.30

दोराई से नई दिल्ली शताब्दी स्पेशल प्रतिदिन रात-9.02

अहमदाबाद से सुल्तानपुर स्पेशल हर मंगलवार रात-10.01

हरियाणा एक्सप्रेस में सामान्य टिकट से कर सकेंगे सफर

रेवाड़ी से दिल्ली के लिए अभी चार पैसेंजर ट्रेनों का संचालन हो रहा है। एक्सप्रेस ट्रेनों में जनरल टिकट के लिए अभी कोई सूचना नही आई है। जयपुर मंडल की ओर से एमएसटी को लेकर कोई सूचना आती है तो उसे यात्रियों को सूचित कर दिया जाएगा।