Home राष्ट्रीय महंगाई की मार , बीएमएस ने किया विरोध प्रदर्शन

महंगाई की मार , बीएमएस ने किया विरोध प्रदर्शन

70
0

महंगाई की मार , बीएमएस ने किया विरोध प्रदर्शन

बढ़ती महंगाई के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ ने आज रेवाड़ी जिला सचिवालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की गई कि सरकार महंगाई पर लगाम लगाएं . बीएमएस संगठन के बैनर तले जिले के विभिन्न कर्मचारी , मजदूर यूनियन एकत्रित हुए ।

जिन्होंने पहले जिला सचिवालय स्थित धरना प्रदर्शन किया और फिर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन के मार्फत ज्ञापन भेजा गया . प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डीजल पट्रोल की बढती कीमतों और रोज मर्रा की चीजों के रेट इतने हो गए है कि महंगाई कमर तोड़ रही है . और अगर सरकार महंगाई पर कण्ट्रोल नहीं करती है तो 5 अक्तूबर को वो पंचकूला में धरना प्रदर्शन करेंगे ।