बढ़ती महंगाई के खिलाफ भारतीय मजदूर संघ ने आज रेवाड़ी जिला सचिवालय पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया और सरकार से मांग की गई कि सरकार महंगाई पर लगाम लगाएं . बीएमएस संगठन के बैनर तले जिले के विभिन्न कर्मचारी , मजदूर यूनियन एकत्रित हुए ।
जिन्होंने पहले जिला सचिवालय स्थित धरना प्रदर्शन किया और फिर नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन के मार्फत ज्ञापन भेजा गया . प्रदर्शनकारियों ने कहा कि डीजल पट्रोल की बढती कीमतों और रोज मर्रा की चीजों के रेट इतने हो गए है कि महंगाई कमर तोड़ रही है . और अगर सरकार महंगाई पर कण्ट्रोल नहीं करती है तो 5 अक्तूबर को वो पंचकूला में धरना प्रदर्शन करेंगे ।