Home राष्ट्रीय एचएसएससी सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के कारण DC ने लागू की धारा...

एचएसएससी सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के कारण DC ने लागू की धारा 144

61
0

जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पंचकूला द्वारा जिला में 26 सितंबर को आयोजित की जाने वाली पुरूष व महिला सब इंस्पेक्टर की परीक्षाओं को नकल रहित व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाने के लिए परीक्षा अवधि के दौरान परीक्षा केन्द्रों की 200 मीटर परिधि में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं। ये परीक्षाएं जिला में 38 केन्द्रों पर आयोजित होनी हैं।

जिलाधीश की ओर से जारी आदेशों के अनुसार इन परीक्षाओं को नकल रहित, सुचारू रूप से संचालन व कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लगाई गई है। परीक्षा केंद्रों पर 200 मीटर की परिधि तक भीड़ एकत्रित होने व किसी भी प्रकार का हथियार लेकर चलने व 5 या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पाबंदी रहेगी।

इसके अलावा इस दायरे में प्रात: 8 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और अन्य लोक सेवकों पर लागू नहीं होंगे।