यूपी की लखीमपुर खीरी की घटना से किसानों में आक्रोश है. जिसके चलते आज देशभर में किसान संगठनों और विपक्ष ने विरोध प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ रोष जाहिर किया है. साथ ही मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जैसे को तैसा करने वाले वायरल वीडियो से भी किसानों में गुस्सा है. रेवाड़ी में भी संयुक्त किसान मोर्चा ने जिला सचिवालय स्थित राजीव चौक पर धरना प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसी तरह से कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी मॉडल टाउन स्थित लाल बहादुर शास्त्री चौक पर विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पुतला फूंका.
किसान नेताओं का कहना है कि सरकार सोची समझी साजिश के तहत किसानों की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है. और मुख्यमंत्री स्वयं बीजेपी किसान मोर्चा से किसानों के खिलाफ डंडे लेकर खड़े होने की बात कह रहे है. जो निंदनीय है. इसलिए वो राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन के मार्फत ज्ञापन भेजकर कार्रवाई की मांग कर रहे है.