रेवाड़ी के के. लाल अल्ट्रासाउंड सेंटर पर पीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई करने पहुंची गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग की टीम को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भारी रोष का सामना करना पड़ा . हंगामा तब और बढ़ गया जब पुलिस अल्ट्रासाउंड संचालक डॉक्टर को हिरासत में लेकर गाडी में बैठाकर ले जाने लगी.. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस के रवैये से गुस्साएं प्राइवेट डॉक्टर्स पुलिस की गाडी के आगे बैठे गए. देर रात तक चले इस हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम को वापिस लौटाना पड़ा..
आपको बता दें कि गुरुग्राम से पीएनडीटी टीम लिंग जाँच करने वाले गिरोह की धरपकड के लिए रेवाड़ी पहुंची थी . जानकारी के मुताबिक़ एक डीकॉय पेशेंट बनाकर गुरुग्राम की टीम ने दलाल से सम्पर्क किया . और दलाल से 25 हजार रूपए में लिंग जाँच करने का सौदा किया गया . पहले दलाल ने डीकॉय पेशेंट को रेवाड़ी के एक अस्पताल के डॉक्टर्स से दिखाकर अल्ट्रासाउंड कराने के लिए पर्ची बनाई . जिसके बाद वो रेवाड़ी शहर की ब्रान्स मार्किट स्थित के. लाल अल्ट्रासाउंड में पहुँच गया . जहाँ डीकॉय पेशेंट का अल्ट्रासाउंड किया गया.
गुरुग्राम स्वास्थ्य विभाग ने किस आधार पर कार्रवाई की इस बारे में टीम ने मिडिया के कैमरे से दुरी बनाई रखी . लेकिन इन्डियन मेडिकल एसोसिएशन के रेवाड़ी अध्यक्ष डॉ पवन गोयल ने कहा कि डीकॉय पेशेंट ने फर्जी आईडी दिखाकर अल्ट्रासाउंड कराया . लेकिन गर्भ में लिंग जाँच की कोई जानकारी नहीं दी गई . इसलिए आईएमए रेवाड़ी ने गुरुग्राम टीम की कार्रवाई को गलत बताते हुए विरोध किया है .
आपको बता दें कि शाम को गुरुग्राम की पीएनडीटी टीम रेवाड़ी पहुंची थी ..जिसके बाद रेवाड़ी के प्राइवेट डॉक्टर्स और रेवाड़ी स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर्स भी के. लाल अल्ट्रासाउंड पर पहुँच गए . जहाँ गुरुग्राम की टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन को सील कर अपनी कार्रवाई कर दी . और अल्ट्रासाउंड संचालक डॉक्टर राजेश गोयल के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दे दी . जिसके आधार रेवाड़ी पुलिस आरोपी डॉक्टर को जैसे ही जिप्सी में बैठकर ले जाने लगी तो रेवाड़ी के डॉक्टर्स पुलिस जीप के सामने बैठ गए . और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई . कई समय तक पुलिस और प्राइवेट डॉक्टर्स आमने – सामने रहे . जिसके बार हरको बैंक के चेयरमैन भी आरोपी डॉक्टर के समर्थन में पहुँच गए . जिन्होंने भी गुरुग्राम टीम की कार्रवाई को गलत बताया है.
बहराल घंटों चले इस हंगामे के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस वापिस लौट गई . वहीँ आईएमए रेवाड़ी ने चेतावनी दी है कि अगर गलत कार्रवाही की जाती है तो वो हड़ताल पर चले जायेंगे . ऐसे में देखते है कि आगे क्या कार्रवाई अमल में लाइ जाती है और आईएमए उसपर क्या कदम उठाती है.