Home राष्ट्रीय आजादी का अमृत महोत्सव: रंगोली बनाने और देशभक्ति गाने लिखने पर केंद्र...

आजादी का अमृत महोत्सव: रंगोली बनाने और देशभक्ति गाने लिखने पर केंद्र सरकार देगी ईनाम

60
0

आजादी का अमृत महोत्सव: रंगोली बनाने और देशभक्ति गाने लिखने पर केंद्र सरकार देगी ईनाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने हाल ही में मन की बात में देशभक्ति गीतों को बढ़ावा देने के लिए आंचलिक त्योहार, कला और संस्कृति को बढ़ावा देने और इस तरह की कला को प्रोत्साहित करने के लिए कंपटीशन कराने का सांस्कृतिक मंत्रालय को सुझाव दिया था. सांस्कृतिक मंत्रालय ने रविवार को इसके लिए ऑनलाइन प्रतियोगिता के लिए जानकारी शेयर की है.

 

 

रंगोली प्रतियोगिता

75 साल आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है.इसके लिए आपको  www.amritmahotsav.nic.in पर जाकर अपने आपको रजिस्टर्ड करना पड़ेगा. ये कांटेस्ट 31 अक्टूबर से शुरू होगा और जो भी लोग इसमें हिस्सा लेंगे उन्हें प्रतिभागी के लिए एक सर्टिफिकेट भी केंद्रीय सांस्कृतिक मंत्रालय की ओर से दिया जाएगा. संस्कृति मंत्रालय जितने भी रंगोली बनाने वाले लोग प्रतिभागी करेंगे, उनमें से जो सबसे बेस्ट रंगोली होगी उसे पुरस्कृत किया जाएगा.

 

 

लोरी, देशभक्ति गीत प्रतियोगिता

घर में मां और दादी जिस तरीके से हमें लोरी सुनाती थी, उसमें देशभक्ति लोहड़ी लिखने वाले को पुरस्कार दिया जाएगा. इसके साथ ही देशभक्ति गीत भी लिखने वाले लोगों को इनाम मिलेगा. इसके लिए इस ग्रुप पर किया गया है 16 से 45 साल तक की उम्र के लोगों को इसमें शामिल किया गया है.हर प्रतिभागी को इसमें सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

वहीं सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने आजादी के अमृत महोत्सव के तहत फिल्म निर्माण की विभिन्न विधाओं के तहत 75 युवा प्रतिभाओं के चयन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इन चयनित युवाओं को नवंबर में गोवा में आयोजित होने वाले इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) की प्रमुख गतिविधियों में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.