Home राष्ट्रीय बीमा क्लेम: CDS बिपिन रावत समेत सभी सैन्यकर्मियो के बीमा क्लेम का...

बीमा क्लेम: CDS बिपिन रावत समेत सभी सैन्यकर्मियो के बीमा क्लेम का रिकॉर्ड निपटाया 30 मिनट में

59
0

बीमा क्लेम: CDS बिपिन रावत समेत सभी सैन्यकर्मियो के बीमा क्लेम का रिकॉर्ड निपटाया 30 मिनट में

देश के लिए अहम ऑपरेशन को अंजाम देने और नेतृत्व करने वाले भारत के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर बुधवार, 8 दिसंबर को तमिलनाडु में कुन्नूर के पास दुर्घटना ग्रस्त हो गया था। इस दर्दनाक हादसे में जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी, जनरल बिपिन रावत के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर समेत 13 लोगों की जान गई थी।

 

 

यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ने जनरल रावत और सात अन्य रक्षाकर्मियों के व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा दावों का निपटारा रिकॉर्ड 30 मिनट में ही कर दिया। इसी तरह न्यू इंडिया एश्योरेंस ने ब्रिगेडियर लिड्डर से संबंधित बीमा राशि का भुगतान एक घंटे के भीतर कर दिया, इसके बाद राशि परिवारों तक पहुंच गई। कंपनी ने परिवारों को बीमा की राशी दे दी है. बीमा कंपनियों न्यू इंडिया एश्योरेंस और यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस ने सीडीएस बिपिन रावत, ब्रिगेडियर एलएस लिद्दर व सात अन्य अफसरों के ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट (जीपीए) बीमा दावों का भुगतान रिकॉर्ड 30 मिनट के अंदर कर दिया। यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के प्रबंध निदेशक सत्यजीत त्रिपाठी की ओर से जानकारी दी गई है कि 10 दिसंबर को न्यूनतम कागजी कार्यवाही के साथ ही भुगतान कर दिया गया।

 

 

सेना के सभी अधिकारियों को जीपीए (ग्रुप पर्सनल एक्सीडेंट) कवर मिलता है। सेना जवानों का बीमा कवर न्यू इंडिया इंश्योरेंस और यूनाइटेंड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी की तरफ से किया गया था। दोनों कंपनी ने काफी संवेदनशीलता और तेजी दिखाते हुए बीमा क्लेम का निपटारा किया है।

 

Source:one india