Home राष्ट्रीय रेल मंत्री पहुंचे रेवाड़ी, बोले गति शक्ति विजन के साथ देश बढ़...

रेल मंत्री पहुंचे रेवाड़ी, बोले गति शक्ति विजन के साथ देश बढ़ रहा आगे

62
0

रेल मंत्री पहुंचे रेवाड़ी, बोले गति शक्ति विजन के साथ देश बढ़ रहा आगे

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव आज रेवाड़ी पहुंचे जहाँ उन्होंने रेवाड़ी के मामढ़ीयां ठेठर गाँव स्थित कन्टेनर बनाने वाली फेक्ट्री का निरिक्षण किया. और कहा कि देश गति शक्ति विजन के साथ आगे बढ़ रहा है. छोटे कंटेनर के माध्यम से छोटे व्यपारियों को फायदा मिलेगा. जैसे छोटा व्यापारी देश के एक कोने से दुसरे कोने में सामान आसानी से भेज सकेगा. वहीँ किसानों की जरूरत को ध्यान में रखकर कन्टेनर डिजाइन किये गए है. जिसपर ऊपर के हिस्से फसल लोडिंग की जा सकेगी.

 

आपको बता दें कि अभीतक सामान्य साइज के कंटेनर का इस्तेमाल किया जा रहा था. लेकिन अब अलग –अलग प्रकास के कंटेनर बनाये जा रहे है. इन कंटनेर को इस तरह से डिजाइन किया गया है. जिससे की थ्री स्टैक यानि ऊपर नीचे तीन कंटेनर रखकर रेल गाड़ी के जरिये एक जगह से दूसरी जगह लाया- लेजाया जाएगा.

 

रेवाड़ी के बाद रेवाड़ी से स्टे राजस्थान के काठूवास स्थित रेवाड़ी –अजमेर के न्यू किशनगढ़ स्टेशन तक डेडीकेटीड फ्रेंट कॉरिडोर पर थ्री स्टैक इलेक्ट्रिक ट्रेनों का ट्राइल किया जाएगा. आपको बता दें कि दिल्ली मुम्बई डेडीकेटीड फ्रेंट कॉरिडोर दिल्ली , यूपी , हरियाणा , राजस्थान ,गुजरात और माहराष्ट्र को जोड़ रहा है. जो हरियाणा के रेवाड़ी -महेंद्रगढ़ से रेलवे कॉरिडोर होकर गुजर रहा है. इस कॉरिडोर से माल का आवागमन सुगम और सस्ता हो रहा है. और छोटे कंटेनर को शामिल करने से अब छोटे व्यापारियों को भी फायदा मिलने वाला है.