रेवाड़ी के बोलनी गाँव के किसान युद्धवीर जेलदार की बेटी अंजू यादव ने CAPF की परीक्षा क्वालीफाई करके अपने परिवार और इलाके का नाम रोशन किया है. अंजू यादव ने 32वीं रैंक हांसिल की है. अंजू का कहना है कि उनके दादा जी आर्मी में थे. जिनसे प्रेणना लेकर उसका बड़ा भाई सीआरपीऍफ़ में होलदार के पद पर भर्ती हुए थे. उनका भी यही लक्ष्य था कि वो आर्म्ड फ़ोर्स में भर्ती होकर देश की सेवा करें. जिस लक्ष्य को पूरा कराने में माता –पिता और चाचा सतपाल यादव का अहम् योगदान रहा. जिन्होंने ये सफलता हाँसिल करने के लिए मार्गदर्शन किया था.
आपको बता दें कि 23 वर्षीय अंजू यादव ने रेवाड़ी के Oxford इंटरनेशल स्कूल बोलनी से 12th की और फिर दिल्ली यूनिवसिर्टी से BSC की. जिसके बाद संघ लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2020 में Central Armed Police Forces (Assistant Commandants) के लिए आयोजित कराई गई परीक्षा में हिस्सा लिया. जिसका परिणाम मंगलवार को जारी किया गया. जिसमें रेवाड़ी की बेटी अंजू यादव ने 32वीं रैंक हाँसिल की है.