घने कोहरे में जरा सी चूक हादसे का कारण बन जाती है. सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रशासन की तरफ से आमजन के लिए गाइडलाइन जारी की जाती है कि निम्न सावधानी बरतकर सड़क हादसों से बचा जा सकता है. रेवाड़ी उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने भी आमजन के लिए धुंध व् कोहरे के मौसम को देखते हुए एतिहात बरतने की गाइडलाइन जारी की है. उन्होंने सबंधित विभागों को भी सड़क हादसों को रोकने की दिशा में काम करने के निर्देश दिए है.
जिला प्रशासन की तरफ से जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि ट्रेफिक नियम के साथ-साथ वाहनों के बीच उचित दूरी बनाये रखनी चाहिए, फॉग लाइट्स व इंडीकेटर्स को लगातार ऑन रखना चाहिए । इसके साथ-साथ लो-बीम पर हेड-लाइट्स के साथ ड्राइव करे, क्योंकि हाई-बीम धुंध व कोहरे में बैक रिफ्लेक्ट कर विजिब्लिटी को बाधित करती है। धुंध के दौरान लेन बदलने व टैफिक क्रॉस करने से बचे। उन्होंने कहा कि विजिब्लिटी बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सडक़ पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं।
उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने वाहन चालकोंं से अपील की है कि वे वाहनों की गति सीमा नियंत्रित रखे व मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचें। उन्होंने कहा की लोगों को अपने वाहनों को मुख्य सडक़ पर पार्क नहीं करना चाहिए। इसके विपरीत वाहनों के इंडीकेटर्स को ऑन कर ले-बाई या मेन रोड़ से दूर वाहनों को पार्क करें।
वाहन चालक यह भी सुनिश्चित करें कि वाहनों की हेड लाइट, टेल लाइट, फॉग लाइट सहित इंडिकेटर, ब्रेक, टायर, विंडस्क्रीन वाइपर, बैटरी व कार हीटिंग सिस्टम सही तरीके से काम कर रहे हैं। एमरजेंसी स्टॉप होने पर, जहां तक संभव हो सडक़ से नीचे वाहन को उतारे, ओवरटेकिंग न करें और लेन बदलने, फ्री-वे और व्यस्त सडक़ों पर वाहन रोकने से भी