Home राष्ट्रीय रेवाड़ी पुलिस ने ऑयल पाइप लाइन में सेंध लगाने वाले बड़े गिरोह...

रेवाड़ी पुलिस ने ऑयल पाइप लाइन में सेंध लगाने वाले बड़े गिरोह को काबू किया

63
0

रेवाड़ी पुलिस ने ऑयल पाइप लाइन में सेंध लगाने वाले बड़े गिरोह को काबू किया

रेवाड़ी अपडेट – रेवाड़ी पुलिस ने ऑयल पाइप लाइन में सेंध लगाकर ऑयल चोरी करने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश करके गिरोह के 9 सदस्यों को काबू किया है. जिनके बाद से 22 हजार लिटर पट्रोल , सात वाहन और चोरी करने के लिए इस्तेमाल किये जाने वाला सामान बरामद किया है. इस गिरोह के 2 सदस्य अभी फरार है जिन्हें गिरफ्तार करना अभी बाकी है. पुलिस पूछताछ में अभीतक इस गिरोह ने एक दर्जन वारदातों को कबूला है.

 

रेवाड़ी पुलिस के हत्थे चढ़ा ये वो तेल चोर गिरोह है. जो एचपीसीएल और इन्डियन ऑयल की पाइप लाइन को निशाना बनाकर तेल चोरी को वारदात को अंजाम दिया करता है.पकडे गए आरोपी यूपी , दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले है. जिन्होंने रेवाड़ी , रोहतक, झज्जर और सोनीपत में एक वर्ष में एक दर्जन वारदातों को अंजाम दिया है. लेकिन रेवाड़ी के एक मामले में पुलिस ने एसआईटी गठित की और इस बड़े गिरोह का पर्दाफाश कर दिया.  आपको बता दें कि 26 दिसंबर 2021 को एचपीसीएल कम्पनी की पाइप लाइन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी ने रामपुरा थाना में शिकायत दी थी कि सुलखा गाँव के पास खाली पड़ी जमीन पर किसी ने ऑयल पाइप लाइन में सेंध लगाकर चोरी की हुई है. जिस शिकायत के आधार पर रेवाड़ी पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू की

रेवाड़ी पुलिस आधीक्षक राजेश कुमार ने मामले की जाँच के लिए बावल डीएसपी राजेश चेची और धारूहेड़ा सीआईए इंचार्ज के नेतृत्व में एक एसआईटी गठित की. जिसके बाद पुलिस जाँच में एक से एक कड़ी जुडती चली गई और पुलिस ने पूरे गिरोह का पर्दाफाश कर दिया.  पकड़े गए आरोपी यूपी , हरियाणा और दिल्ली के रहने वाले है. जिन्होंने रेवाड़ी , रोहतक, झज्जर और सोनीपत में एक दर्जन वारदातों का खुलासा किया है. पुलिस ने इस गिरोह से दो बड़े टेंकर , दो छोटे टेंकर, एक छोटा ट्रक , दो कार ,तेल चोरी करने में इस्तेमाल किये जाने वाला सामान और 22 हजार लिटर पैट्रोल बरामद किया है.  रेवाड़ी एसपी का कहना है कि इस गिरोह के दो सदस्यों की ओर पहचान हुई है. जिन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जायेगा.

 

बहराल पुलिस ने पट्रोलियम एवं मिनरल पाइपलाइन एक्ट , विस्फोटक पदार्थ अधिनियम ,प्रवेशनल ऑफ़ डैमेज टू पब्लिक प्राकृतिक एक्ट और चोरी की धाराओं तहत दर्ज किये गए मुकदमें इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि सभी को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जायेगा. ताकि इस गिरोह के बाकी सदस्यों और अन्य वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ की जा सकें.