Home राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस समारोह : राजपथ पर हरियाणा के खिलाड़ी होंगे आकर्षण का...

गणतंत्र दिवस समारोह : राजपथ पर हरियाणा के खिलाड़ी होंगे आकर्षण का केंद्र

86
0

गणतंत्र दिवस समारोह : राजपथ पर हरियाणा के खिलाड़ी होंगे आकर्षण का केंद्र

गणतंत्र दिवस समारोह में इस बार राजपथ पर हरियाणा की झांकी का भी चयन हुआ है. हरियाणा की झांकी खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाडियों से सजी होगी. जैसा की आपको बता दें कि हरियाणा सबसे ज्यादा खिलाडियों और सबसे ज्यादा पदक देश को दिलाने के नाम पर जाना जाता है. इस बार ओलंपिक और पैरालंपिक में भी हरियाणा के खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है। इस झांकी में टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की आदमकद प्रतिकृति मुख्य होंगे.

 

आपको बता दें कि यह झांकी सूचना ,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा तैयार की गई है। इस से पहले वर्ष 2017 में  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर हरियाणा की झांकी चयनित की गई थी और अब 5 वर्ष बाद हरियाणा के खिलाडियों की उपलब्धियों दर्शाने के लिए हरियाणा की झांकी का चयन हुआ है.