Home राष्ट्रीय SpaceX Rocket: चांद से टकराएगा नियंत्रण खो चुका फाल्कन 9 रॉकेट

SpaceX Rocket: चांद से टकराएगा नियंत्रण खो चुका फाल्कन 9 रॉकेट

65
0

SpaceX Rocket: चांद से टकराएगा नियंत्रण खो चुका फाल्कन 9 रॉकेट

SpaceX का एक रॉकेट कुछ हफ्तों में चांद की सतह से टकराने वाला है. टकराते समय उसकी गति करीब 9288 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. यह अनुमान खगोल विज्ञानियों ने लगाया है. मस्क की कंपनी ने इस 7 साल पुराने रॉकेट को चांद पर क्रैश करवाने जा रही है. इसरो और नासा के ये मिशन पर चंद्रमा के अनछुए पहलुओं का पता लगा रहे हैं.फाल्कन 9 रॉकेट के 4 मार्च को चंद्रमा की सतह से टकराने की उम्मीद है. SpaceX ने इस रॉकेट को फरवरी 2015 में लॉन्च किया था. यह रॉकेट अंतरिक्ष में क्लाइमेट पर नजर रखने वाले सैटेलाइट को लेकर गया था. लेकिन उसके बाद यह अंतरिक्ष में अजीबोगरीब कक्षाओं में चक्कर लगाते हुए अब चांद की तरफ मुड़ गया है.

 

फॉल्कन 9 रॉकेट सैटेलाइट को अंतरिक्ष में 15 लाख किलोमीटर दूर पहुंचाया गया था. उसके बाद से रॉकेट का ईंधन खत्म हो गया. तब से यह 4400 किलोग्राम वजनी रॉकेट बूस्टर अंतरिक्ष मे घूम रहा था. अब यह उम्मीद लगाई जा रही है कि 4 मार्च 2022 को यह रॉकेट चांद की सतह से 9288 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से टकराएगा. यह दावा किया है नीयर अर्थ ऑबजेक्ट्स को ट्रैक करने वाले बिल ग्रे ने.

SpaceX Rocket: चांद से टकराएगा नियंत्रण खो चुका फाल्कन 9 रॉकेट

21 जनवरी को बिल ग्रे ने अपने ब्लॉग में लिखा कि 5 जनवरी को एक स्पेस जंक चांद के बगल से गुजरा. जो 4 मार्च 2022 को चांद की सतह से टकरा सकता है. इस बात की पुष्टि हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एस्ट्रोफिजिसिस्ट जोनाथन मैक्डॉवल ने अपने ट्वीट में भी की. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि यह कोई बड़ी घटना नहीं है, लेकिन इसे देखना एक हैरतअंगेज एहसास दिलाएगा.