Home राष्ट्रीय Indian Railways : यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का मार्ग...

Indian Railways : यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित और रद्द किया गया

64
0

Indian Railways : यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित और रद्द किया गया

अगर आपको भी रेलयात्रा करनी है तो घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति (Train Status) का पता कर लें. कहीं ऐसा न हो कि जिस ट्रेन से आपको यात्रा करनी है, उसे रेलवे ने रद्द कर दिया हो. पिछले काफी दिनों से बड़ी संख्‍या में ट्रेन कैंसिल हो रही है. अब उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित रेलसेवाऐं रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगीः-

 

रद्द रेलसेवाऐ (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाड़ी संख्या 12395, राजेन्द्र नगर पटना-अजमेर रेलसेवा दिनांक 09.02.22, 16.02.22 एवं 23.02.22 को (03 ट्रिप) रद्द रहेगी।
  2. गाड़ी संख्या 12396, अजमेर-राजेन्द्र नगर पटना रेलसेवा दिनांक 11.02.22, 18.02.22 एवं 25.02.22 को (03 ट्रिप) रद्द रहेगी।

 

Indian Railways : यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित और रद्द किया गया

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाऐ (प्रारम्भिक स्टेशन से)

  1. गाड़ी संख्या 12308, जोधपुर-हावडा रेलसेवा जो दिनांक 05.02.22 से 27.02.22 तक जोधपुर से रवाना होगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय से होकर संचालित होगी।
  2. गाड़ी संख्या 22308, बीकानेर-हावडा रेलसेवा जो दिनांक 05.02.22 से 27.02.22 तक बीकानेर से रवाना होगी वह रेलसेवा अपने निर्धारित मार्ग प्रयागराज-मिर्जापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाया प्रयागराज-प्रयागराज रामबाग-वाराणसी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय से होकर संचालित होगी।