Home राष्ट्रीय गूगल सर्च में मिला हेल्पलाइन नंबर अक्सर ठगों का होता है, रेवाड़ी...

गूगल सर्च में मिला हेल्पलाइन नंबर अक्सर ठगों का होता है, रेवाड़ी का शख्स हुआ ठगी का शिकार

64
0

गूगल सर्च में मिला हेल्पलाइन नंबर अक्सर ठगों का होता है, रेवाड़ी का शख्स हुआ ठगी का शिकार

साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शातिर ठग हर तरह के हत्थकंडे अपनाकर लोगों के बैंक खाते साफ कर रहे है। ताजा मामला बिजली बिल का भुगतान नहीं होने पर पेटीएम का अधिकारी बनकर एक व्यक्ति के साथ 1 लाख 40 हजार रुपए की ठगी का है। 5 बार में खाते से यह नकदी साफ की गई। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस में दी शिकायत में रेवाड़ी शहर के बाइपास स्थित अंसल टाउन में रहने वाले बिरेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका सरकुलर रोड स्थित पीएनबी शाखा में खाता है। इसी अकाउंट के जरिए वह पेटीएम चलाते है। 27 जनवरी को उन्होंने अपने घर का 9342 रुपए का बिजली का बिल पेटीएम के जरिए DHBVN के खाते में ट्रांसफर किया था, लेकिन यह नकदी बिजली निगम के खाते में ट्रांसफर नहीं हुई। उसके बाद बिरेन्द्र सिंह ने गुगल के जरिए पेटीएम के शिकायत नंबर सर्च किए तो वह शातिर ठग के मिल गए।

गूगल सर्च में मिला हेल्पलाइन नंबर अक्सर ठगों का होता है, रेवाड़ी का शख्स हुआ ठगी का शिकार

शातिर ठग ने खुद को पेटीएम का अधिकारी बताकर पैसे वापस लौटाने की बात करते हुए जाल में फंसाया और फिर कुछ जानकारी जुटाने के बाद पैसे वापस देने की बजाए उनके खाते से ही 1 लाख 40 हजार रुपए साफ कर दिए। यह नकदी 5 बार में निकाली गई। पहली बार में 49999, दूसरी बार में 15071, उसके बाद 24997, 24997, 24997 निकाले गए।

इस तरह खाते से 1 लाख 40 हजार रुपए साफ होने का मैसेज आते ही उन्होंने तुरंत इसकी शिकायत पहले बैंक शाखा में की और फिर खाते से ट्रांसफर हुई नकदी की जानकारी निकलकर साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379, 420 के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। साइबर थाना पुलिस के अनुसार जिस खाते में नकदी ट्रांसफर हुई, उसकी जानकारी जुटाई गई है। जल्द ही आरोपी तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।