रेवाड़ी-नारनौल-जेसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 11 लगभग बनकर तैयार हो गया है. पहले रेवाड़ी से जैसलमेर जाने में बहुत समय लगता था लेकिन अब इस राष्ट्रीय राजमार्ग के बनने से यह समय लगभग कम हो जायेगा.इसके साथ ही इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रियों को NHAI द्वारा और भी सुविधा मुहैया कराने की तैयारी हो चुकी है. इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों के एक रेस्ट एरिया भी बनवाया गया है जहाँ पर वे आराम कर सकेंगे.
50 करोड़ की लागत
मिली जानकारी के मुताबिक इस रेस्ट एरिया को बनाने में करीब 50 करोड़ का खर्चा आया है. रेस्ट एरिया में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. NHAI ने राजमार्ग बनाते हुए इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखा है कि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई परेशानी न हो. जिसके लिए एनएचएआई (NHAI) ने गोकुलपुर के पास एक बढ़िया रेस्ट एरिया का निर्माण करवाया है. इस रेस्ट एरिया में यात्रियों को खाने पीने की बढ़िया सुविधा दी जाएगी. बताया जा रहा है कि यह रेस्ट एरिया 10 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें एक पार्क और डोरमेट्री भी बनाए गए हैं.
रेवाड़ी-नारनौल तक 2988.28 करोड़ खर्च
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक रेवाड़ी से नारनौल तक के प्रोजेक्ट में 2988.28 करोड़ रूपये खर्च किए गए हैं. इस रकम को वसूलने के लिए अलवर के काठूवास में टोल प्लाज़ा भी बनाया गया है. इस प्रोजेक्ट का काम शुक्ला नाम की एजेंसी को दिया गया है. बता दें कि ये राजमार्ग दिल्ली-जयपुर राजमार्ग के पास बांबड़ कट से शुरू होता है और इसे रेवाड़ी-नारनौल-जैसलमर तक बनाया गया है. इस राजमार्ग को तीन चरणों में बनाया गया है.