Home राष्ट्रीय डॉक्टर ने चोरी के शक में नौकर की पिटाई कर काटा प्राइवेट...

डॉक्टर ने चोरी के शक में नौकर की पिटाई कर काटा प्राइवेट पार्ट,दर्ज करवाया केस

74
0

सूत्रों के मुताबिक परिवार का आरोप हे पुलिस मामले में उचित कार्रवाई नहीं कर रही है वहीं मीडिया में मामला आने के बाद अब पुलिस अधिकारी मामले की जांच करने की बात कह रहे है. दरअसल, सीधी जिला मुख्यालय में एक निजी डेंटल क्लीनिक संचालक डॉ. पंकज अग्रवानी पर एक नौकर के साथ मारपीट करने और गुप्तांग काटने का आरोप लगा है. पीड़ित नौकर का गंभीर हालत में पुलिस अभिरक्षा के बीच जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है.

कोतवाली पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर नौकर के खिलाफ ही मारपीट का मामला दर्ज कर दिया है, जिससे नौकर के परिजनों में आकोश है उन्होंने निष्पक्ष कारवाई को लेकर पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है. इस पूरे घटनाक्रम में डॉक्टर के सिर में चोट आई है. नौकर पुष्पराज तिवारी के सिर से लेकर पीठ गर्दन पैर सहित गुप्तांग भी काटा है. परिवार का आरोप है कि पुलिस अब तक डॉक्टर के खिलाफ मामले में कोई ठोस कदम नहीं उठाया है

पीड़ित नौकर के पिता का बयान

पीड़ित नौकर के पिता साहबलाल की मानें तो डॉक्टर के यहां उनका लड़का नौकरी करता था. पैसे कुछ बाकी थे जिसे लेने डाक्टर खुद उसे घर लेकर गया था.यहां मारपीट कर उसे चोटिल किया गया बल्कि गुप्तांग ही काट दिया गया.इसकी शिकायत पुलिस से की गई है लेकिन अब तक पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई नहीं कर सकी है. वहीं डॉक्टर की माने तो नौकर उसके घर में चोरी की नियत से आधी रात को घर में घुसा था उनका कहना है कि पकड़े जाने पर नौकर ने मुझ पर डंडे से सिर पर वार कर मौके से फरार होने का प्रयास किया.इस दौरान घर के अन्य सदस्यों ने उसे पकड़ लिया.