Home रेवाड़ी Rewari AIIMS : माजरा में बन रहा देश का 22वां एम्स ,...

Rewari AIIMS : माजरा में बन रहा देश का 22वां एम्स , कब शुरू होगी ओपीडी !

42
0
Rewari AIIMS

Rewari AIIMS माजरा गाँव में बन रहे देश के 22वें एम्स के निर्माण कार्य का एम्स रेवाड़ी की कार्यकारी निदेशक प्रो. मीनू सिंह और उप निदेशक (एम्स प्रशासन) ले. कर्नल अमित पराशर सहित उच्चाधिकारियों ने एम्स परिसर का निरीक्षण कर विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की.

 

बता दें कि एम्स की बिल्डिंग बनने का कार्य अभी शुरूआती चरण में है, इलाके के लोगों की मांग रही है कि जबतक एम्स का भवन बनकर तैयार नहीं हो जाता तबतक मेडिकल कॉलेज क्लास किसी दुसरे स्थान पर शुरू की जायें, लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए ओपीडी शुरू की जायें.

 

निरिक्षण के दौरान टीम कहा कि रेवाड़ी – नारनौल हाइवे और एम्स साईट के बीच रेलवे लाइन है. जिसपर फ़्लाइओवर बनाया जाना है. इस फ़्लाइओवर का निर्माण भी जल्द हो इसके लिए रेलवे अधिकारीयों से बातचीत करेंगे.

  • रेवाड़ी के माजरा गाँव में बन रहा देश का 22वां एम्स
  • रेवाड़ी एम्स में कब शुरू होगी ओपीडी !
  • मेडिकल कॉलेज की कब से लगेगी कक्षाएं !

Rewari AIIMS प्रशासन ने निर्माण कार्यों की समीक्षा कर कहा कि तय समय में निर्माण कार्य पूरा किया जायें, देरी होने पर एक्सटेंशन नहीं दी जायेगी, इसके साथ ही सड़क, बिजली, पानी जैसी मुलभुत सुविधाओं पर चर्चा की गई, एम्स निर्माण की समीक्षा के दौरान सामने आया कि कई जगह बिजली के पोल खड़े हुए है जो निर्माण कार्य में बाधा बने हुए है. सबंधित अधिकारी को तुरंत बिजली के पोल हटवाने को कहा गया.

साथ ही एम्स निर्माण में कोई रुकावट ना आयें इसके लिए एम्स अधिकारी हरियाणा के मुख्य सचिव से भी मुलाक़ात करेंगे. अधिकारीयों  ने बताया कि कांट्रेक्टर कंपनी को लक्ष्य दिया गया है कि पहले चरण में अस्पताल भवन और आवासीय भवनों का निर्माण प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाय।  ताकि अस्पताल सेवाओं को जल्दी से जल्दी शुरू किया जा सके।

  • माजरा गाँव की 203 एकड़ जमीन पर बन रहा एम्स
  • जिसमें 703 बिस्तर का अस्पताल
  • 100 सीटों का मेडिकल कॉलेज और 60 सीटों का नर्सिंग कॉलेज

बता दें  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी 2024 को Rewari AIIMS की आधारशिला रखी गयी थी। कुल 203 एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन किया जा रहा है.  जिसमें 703 बिस्तर वाले अस्पताल भवन के साथ ही 100 सीटों के मेडिकल कॉलेज और 60 सीटों वाले नर्सिंग कॉलेज का भी निर्माण होना है।