JJP से गठबंधन टूटते ही विपक्ष में आई JJP नेता Dushyant Chautala हरियाणा सरकार पर हमलावर हो गए हैं. फसल मुआवजे को लेकर Chautala ने राज्य सरकार को घेरा है. उनका आरोप है कि मौजूदा सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं दिख रही है.
चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले न तो सरकार किसानों को फसल बर्बादी का मुआवजा दे पा रही थी और न ही रबी फसलों की खरीद प्रबंधन पर कोई निर्णय ले पा रही थी. वहीं वोट बैंक खिसकने के डर से JJP ने अपनी रणनीति में बदलाव करते हुए दस सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
पत्रकारों से बातचीत करते हुए Dushyant Chautala ने कहा कि JJP पूरी हिम्मत और ताकत के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पिछले पांच दिनों में JJP ने सभी 10 लोकसभा पदाधिकारियों के साथ चुनाव लड़ने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की है और गुरुवार से JJP प्रभारी और जिला अध्यक्ष भी निचले स्तर के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कार्यकर्ता उनका समर्थन कर रहे हैं. Dushyant ने कहा कि JJP कार्यकर्ताओं की मेहनत का फायदा किसी अन्य संगठन को कैसे दे सकती है. अब तक कार्यकर्ताओं की मेहनत के दम पर JJP इस मुकाम पर पहुंची है और इस लोकसभा चुनाव में जेजेपी संगठन की ताकत दिखाएगी. एक अन्य सवाल के जवाब में Dushyant ने कहा कि इस बार हम ताला भी लाएंगे और उसमें अपनी चाबी भी लगाएंगे.
सरसों पर कोई फैसला नहीं, MSP या भावांतर योजना से होगी खरीद
Dushyant Chautala ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के कारण अब किसानों को फसल खराबे के मुआवजे के लिए 90 दिन तक इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि JJP की मांग के बावजूद Haryana की नई सरकार ने समय पर मुआवजा देने का फैसला नहीं लिया. . इतना ही नहीं, मंडियों में फसल आने के बावजूद राज्य सरकार किसानों की फसल की खरीद की व्यवस्था नहीं कर पाई है। सरसों की खरीद MSP पर होगी या भावांतर भरपाई योजना से, कौन सी एजेंसी खरीदेगी और कैसे, यह भी तय नहीं हो पाया है। Dushyant Chautala ने मुख्यमंत्री से दौरे करने की बजाय किसानों के हित में फसल खरीद की तुरंत व्यवस्था करने की मांग की।
Congress को झटका, पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह JJP में शामिल
जननायक जनता पार्टी ने Congress को बड़ा झटका दिया है. बुधवार को पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने Congress छोड़कर JJP में शामिल होने की घोषणा की. चंडीगढ़ स्थित JJP के प्रदेश कार्यालय में पूर्व उपमुख्यमंत्री Dushyant Chautala ने राव बहादुर का JJP में स्वागत किया. Dushyant ने कहा कि लोकसभा चुनाव तक कई और मजबूत सहयोगी दल JJP के साथ जुड़ सकते हैं. आपको बता दें कि राव Congress से भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से टिकट मांग रहे थे, लेकिन टिकट न मिलने के डर से उन्होंने पार्टी छोड़ दी और अब वह JJP से चुनाव लड़ेंगे.
राव बहादुर सिंह जन आक्रोश यात्रा के दौरान JJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला के पुराने साथी रहे हैं. वह नांगल चौधरी से विधायक रह चुके हैं. राव बहादुर भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से चुनाव भी लड़ चुके हैं।