Home ब्रेकिंग न्यूज Haryana में राजनीतिक परिवर्तनों पर, Khattar ने कहा – ‘परिवर्तन जीवन का...

Haryana में राजनीतिक परिवर्तनों पर, Khattar ने कहा – ‘परिवर्तन जीवन का नियम है, लेकिन…’

78
0
Haryana में राजनीतिक परिवर्तनों पर, Khattar ने कहा - 'परिवर्तन जीवन का नियम है, लेकिन...'

Haryana में नए CM Nayab Singh Saini के चुनाव पर पूर्व CM Manohar Lal Khattar ने विस्तार से अपने विचार व्यक्त किए. करनाल में BJP के अभिनंदन समारोह में उन्होंने कहा कि परिवर्तन जीवन की रीति है. परिवर्तन होते रहते हैं. उन्होंने कहा कि नए CM के चयन पर उन्हें खुशी है. ये BJP है, कोई और पार्टी होती तो हर महीने झगड़े होते.

पूर्व CM ने कहा, “हम राजनीतिक क्षेत्र में बदलाव देखते हैं. हम वर्षों से लगातार देख रहे हैं. लेकिन उन बदलावों के पीछे जिस तरह की घटनाएं होती हैं, जिस तरह की लड़ाई होती है, जैसे हर किसी के नीचे से कुर्सी खींचना होता है.” अन्य। वे काम करते हैं और ऐसा लगता है जैसे किसी के घर में खुशी है और किसी के घर में मातम है।”

Khattar ने कहा, “लेकिन आपने इस बदलाव पर गौर किया होगा. मेरी खुशी का कारण भी यही है. ऐसा नहीं है कि कोई अचानक विकास हुआ है. मैं एक साल से नेताओं के पीछे घूम रहा था… कोई ऐसा नया चेहरा ले आया कि Haryana की जनता भी खुश रहे और पार्टी भी खुश रहे.”

समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने आगे कहा, ”12 मार्च को मेरी वह इच्छा पूरी हुई. Haryana के पूरे विधायक दल ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि हमारे वर्तमान कुरुक्षेत्र सांसद Nayab Singh Saini Haryana के नए CM होंगे. यह अलग बात है.” कि हमें जनता से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ मिलीं। किसी ने कहा अच्छा है, किसी ने कहा कि समय ठीक नहीं है। किसी ने कहा कि हमें नहीं पता कि यह अचानक कैसे हो गया। यह भारतीय जनता पार्टी है, अगर कोई अन्य पार्टी है .अगर होता तो उसे हटाने, उसके खिलाफ कुछ टिप्पणी करने, उसे बदनाम करने और फिर उसे वहां से भगाने के मुद्दे पर महीनों-दो महीनों तक झगड़ा होता। फिर कोई कहता कि मैं झगड़ा करने आ रहा हूं। लड़ाई में दस खेमे बन गए होंगे।”

पूर्व CM ने Congress पर निशाना साधते हुए कहा, ”हमें Congress में बहुत सारे खेमे दिखते हैं. वे न केवल Haryana में हैं बल्कि देश में भी हैं. अगर वे एक नेता की तलाश शुरू करते हैं, तो उन्हें परिवार का एक सदस्य सबसे अच्छा लगता है.” .नेता सहमत हैं।”