रेवाड़ी सीएम फ्लाइंग की टीम ने आज कोसली स्थित पटवार घर का औचक निरीक्षण किया। जहां कई कर्मचारी गैर हाजिर मिले और इंतकाल संबन्धित रिकॉर्ड चैक किया गया। जिसमें से कुछ पटवारियों का रिकॉर्ड ठीक था लेकिन कई पटवारियों का इंतकाल सबन्धित कार्य पेंडिंग पाया गया। बता दें कि कोसली मिनी सचिवालय में पटवार घर बनाया हुआ है।
सीएम फ्लाइंग को सूचना मिल रही थी कि पटवारी समय पर कार्यालय नहीं आते और उन्हे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद टीम ने औचक निरीक्षण किया।
सीएम फ्लाइंग टीम के सह उप निरीक्षक मनोज कुमार ने बिजली निगम के एसडीओ रविन्द्र कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के दौर पर साथ लेकर आज औचक निरीक्षण किया है।
बहराल टीम ने अलग-अलग बिन्दुओं पर जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है। जिन पटवारियों ने लेटलतीफी की है उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए अच्छ अधिकारियों को लिखा जाएगा।
अगर आपको भी कहीं लगता है कि कर्मचारी समय पर नहीं आते, और कार्य करने में मनमानी करते है तो आप उसकी शिकायत सीएम फ्लाइंग कि टीम को कर सकते है। गूगल पर टीम के संपर्क सूत्र उपलब्ध है।