Home रेवाड़ी शहीद की अंतिम विदाई में उमड़ा जन सैलाब, शहीद विजय सिंह...

शहीद की अंतिम विदाई में उमड़ा जन सैलाब, शहीद विजय सिंह अमर रहे के लगाये नारे

159
0
Rewari soldier martyr

सीमा सड़क संगठन के जवान हवलदार विजय सिंह का पार्थिव शरीर (soldier martyr ) आज रेवाड़ी के प्राणपुरा गाँव पहुँचा, बड़ी संख्या में गाँव में पहुँचे लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।  शहीद का पार्थिव शरीर जैसे ही बावल इलाके में पहुँचा तो शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए पहुँचे लोगों के हुजूम ने भारत माता की जय और विजय सिंह अमर रहे के नारे लगाये।

इलाज के दौरान हुई मौत

जानकारी के मुताबिक हवलदार विजय सिंह सीमा सड़क संगठन के जवान थे। जिनकी ड्यूटी अरुणाचल प्रदेश में थी। 25 जनवरी को वे ड्यूटी पर थे और पहाड़ी इलाके में ट्रक को लेकर जा रहे थे। तभी हादसा हो गया और ट्रक खाई में जा गिरा। इस हादसे में हवलदार विजय सिंह को गंभीर चोट आई थी। जिनका ईलाज असम के डिबरूगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था।

तीन डीजी आवर्ड का मिला चुका था सम्मान

ईलाज के दौरान 28 जनवरी की रात हवलदार विजय सिंह ने अंतिम सांस ली। जिसके बाद आज उनका पार्थिव शरीर बावल के प्राणपुरा गाँव पहुँचा और शहीद को अंतिम विदाई दी गई। रेवाड़ी जिले के बावल कस्बे के गाँव प्राणपुरा के रहने वाले हवलदार विजय सिंह की 36 वर्ष की सर्विस हो चुकी थी। तीन साल बाद वे रिटायर्ड होने वाले थे। जिन्हे तीन डीजी आवर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका था।