Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने अपनी शिकायत में बताया की उनकी बेटी सुबह करीब छह बजे घर के बाहर झाडू निकाल रही थी। उसी समय बुलेट मोटरसाइकिल पर दो लड़के आए और उसकी बेटी को उठा कर ले जाने की धमकी दी। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने उसकी बेटी का बुरी नीयत से हाथ पकड़ लिया और बाइक पर बैठाने का प्रयास किया।
लड़की के शोर मचाने पर बाइक पर बैठा एक युवक भाग गया और दूसरे को नाबालिग के परिवार के लोगों ने पकड़ लिया। जो दूसरा आरोपी युवक भी उनसे हाथ छुड़ा कर भाग गया। जिस पर पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर थाना धारूहेड़ा में आरोपियों के खिलाफ अपहरण व पोकसो एक्ट के तहत मामला दर्ज करके मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला गुरुग्राम के गांव राजपुरा निवासी विकास को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी को पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस द्वारा मामले में अन्य आरोपी की गिरफ्तार भी जल्द की जाएगी।