Rewari: बता दें कि राजस्थान के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित रेवाड़ी जिले धारुहेड़ा कस्बा में कैमिकल युक्त पानी छोड़ा जाता है। बारिश के दिनों में ये समस्या और विकराल रूप धारण कर लेती है।
धारुहेड़ा के रिहायशी और हाइवे पर बड़ी मात्रा में पानी आकर जमा हो जाता है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाल ही में रेवाड़ी विधायक ने धारुहेड़ा में कैमिकल युक्त पानी से प्रभावित इलाके का दौरा किया था। वहीं दो दिन पहले धारुहेड़ा बंद करके नगर पालिका चेयरमैन सहित स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन किया था।
ये मामला हरियाणा विधानसभा से लेकर केंद्र तक उठाया जा चुका है। एनजीटी कोर्ट राजस्थान सरकार को जुर्माना भी लगा चुकी है। स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने प्रशसनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कहा था कि राजस्थान इस मामले में सहयोग नहीं कर रहा है। राजस्थान के अधिकारी आश्वासन देने के बावजूद धारुहेड़ा में कैमिकल युक्त पानी छोड़ रहे है। इसलिए हरियाणा की तरफ से एक एफआईआर कराने पर कार्रवाई की जा रही है।जिसके बाद अब अज्ञात के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि एफआईआर दर्ज होने के बाद राजस्थान के अधिकारियों के कान खड़े होंगे और वो कैमिकल युक्त पानी के समाधान के लिए काम करेंगे।