Home रेवाड़ी Panchayat by election: रेवाड़ी जिले मे होने वाले पंचायत उप चुनाव के...

Panchayat by election: रेवाड़ी जिले मे होने वाले पंचायत उप चुनाव के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त, 9 जुलाई को होंगे उपचुनाव

79
0
Panchayat by election

Panchayat by election: जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने बताया कि जिला में 9 जुलाई को होने वाले पंचायती राज संस्थाओं के उप चुनाव के मद्देनजर बूथ अनुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। उन्होंने कहा कि शांतिप्रिय ढंग से चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने में प्रशासन पूरी तरह से सजग एवं सतर्क है। डीसी ने कहा कि जिला रेवाड़ी में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। जारी आदेश के तहत बावल खंड की ग्राम पंचायत ओढी के बूथ 1, वार्ड नं-8 में पंच पद के लिए लियाकत अली, एसडीओ, बिजली विभाग धारूहेड़ा मो0नं0-9992110816.

इसी प्रकार धारूहेड़ा की ग्राम पंचायत आकेडा के बूथ 2, वार्ड नं-17 में पंच पद के लिए आशीष मित्तल, एसडीओ, बिजली विभाग मो0नं0-7419660301, डहीना की ग्राम पंचायत गोठडा टप्पा डहिना के बूथ 3, वार्ड नं-3 व 4 में पंच पद के लिए नंदकिशोर एसडीओ जेएलएन कोसली मो0नं0-9812497790, डहीना की ग्राम पंचायत मन्दौला के बूथ 4, वार्ड नं-10 में पंच पद के लिए अरविन्द एसडीओ निर्माण मण्डल रेवाडी मो0नं0-9818316811, जाटूसाना की ग्राम पंचायत कन्हौरी के बूथ 5 व 6 वार्ड नं-1-5 व 6-9 में सरपंच पद के लिए वरूण कुमार एजीएम एसडीओ, हैफेड रेवाडी मो0नं0-9416118124, जाटूसाना की ग्राम पंचायत बोडिया कमालपुर खुशपुरा के बूथ 7, वार्ड नं-9 में पंच पद के लिए पृथ्वी सिंह, बीआरसी, रेवाड़ी मो0- 9416237529.

जाटूसाना की ग्राम पंचायत खुशपुरा के बूथ 8, वार्ड नं-5 में पंच पद के लिए  अभिमन्यू, आईटी, डीईटीसी (सैल टैक्स), रेवाड़ी मो0 9468348476, जाटूसाना की ग्राम पंचायत पहराजवास के बूथ 9, वार्ड नं-5 में पंच पद के लिए  रोहताश सिंह , आईटी, डीईटीसी (सैल टैक्स), रेवाड़ी मो0 9416424529, खोल की ग्राम पंचायत राजपुरा इस्तद्गमुरार के बूथ 10, वार्ड नं-2 में पंच पद के लिए रामस्वरूप, आईटी, डीईटीसी (सैल टैक्स), रेवाड़ी मो0 9416262039.

नाहड की ग्राम पंचायत झाडौदा के बूथ 11, वार्ड नं-3 में पंच पद के लिए रोहित, एसडीओ, बिजली विभाग मो0 9992111811, नाहड की ग्राम पंचायत खुर्शीदनगर के बूथ 12, वार्ड नं-4 व 6 में पंच पद के लिए हर्ष कुमार कार्यकारी अभियन्ता, बिजली विभाग कोसली मो0 8059989393 के अलावा रिर्जव में विकासदीप एसडीओ, बिजली विभाग कोसली मो0 9992111805,  रविन्द्र एसडीओ बिजली विभाग पाल्हावास, मो0 9992111807 व उपेन्द्र कुमार एसडीओ बिजली विभाग पाली टप्पा गोठडा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।