Home पुलिस Rewari: महिला को कार में लिफ्ट देकर दुष्कर्म करने का मामला, 2...

Rewari: महिला को कार में लिफ्ट देकर दुष्कर्म करने का मामला, 2 आरोपी गिरफ्तार

85
0
rewari

Rewari: जांचकर्ता ने बताया कि यूपी‎ निवासी एक महिला ने महिला थाना पुलिस (Rewari) को शिकायत देकर बताया था कि वह गुरुग्राम में‎ रहती है। 30 जून को वह किसी काम से रेवाड़ी‎ में आई थी। यहां से काम निपटाने के पश्चात‎ वापस गुरुग्राम जाने के लिए राजेश पायलट चौक पर‎ बस का इंतजार कर रही थी। लगभग साढ़े 7‎ बजे एक कार आकर रुकी जिस पर उसमें सवार‎ युवक ने पूछा कि कहां जाना है। उसने कहा कि गुरुग्राम जाना है।

युवक ने‎ कहा कि हम भी गुरुग्राम जा रहे है इसलिए आपको‎ छोड़ देंगे। कुछ दूर चलने के पश्चात वह व्यक्ति कार से उतर गया व कार में बठे दो युवको ने कुछ दूर जाने के बाद शराब‎ पीना शुरू कर दिया जिस पर महिला ने उन्हें उतारने को कहा। इस दौरान आरोपियों ने उनको‎ पीने के लिए पानी दिया जिसके पीने के बाद‎ उसे चक्कर आ गए।

बाद में आरोपी कार‎ को एक खेत में ले गए जहां पर एक आरोपी ने‎ उनके साथ कार में रेप किया जबकि दूसरे ने‎ एक दुकान में ले जाकर उससे गलत काम‎ किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज करके मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।