Home रेवाड़ी Summer workshop: रेवाड़ी जिले में 12 से 21 जून तक होगा 10...

Summer workshop: रेवाड़ी जिले में 12 से 21 जून तक होगा 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन

100
0
Summer workshop

Summer workshop: हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्यविभाग द्वारा महानिदेशक डा. अमित कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में 12 जून से 21 जून तक रेवाड़ी सहित प्रदेश के 6 विभिन्न जिलों में 10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भाग लेने के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जून है।

कार्यशाला का समय

कला एवं सांस्कृतिक अधिकारी सुमन दांगी जानकारी देते हुए बताया कि रेवाड़ी कार्यशाला का आयोजन रावमावि रेवाड़ी में किया जाएगा। कार्यशाला (Summer workshop) का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा।

ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में कौन ले सकता है भाग

दांगी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन कार्यशाला में छठी कक्षा से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के विषय हरियाणवी लोक नृत्य, हरियाणवी लोकगीत व रागणी, रंगमंच की बारीकियां, सामाजिक विषयों पर आधारित लघु नाटिका, चित्रकला की बारीकियां और नई तकनीक का प्रशिक्षण रहेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यशाला में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना नाम, माता-पिता का नाम, जन्म तिथि, आयु, मोबाइल नंबर, स्थाई पता, दूरभाष नंबर, ई-मेल वर्कशॉप का विषय तथा अन्य संबंधित जानकारी सहित आवेदन पत्र भरकर कार्यशाला में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रतिभागियों को अपना पंजीकरण करवाने लिए विभाग की ई-मेल आईडी  [email protected]

पर अपना आवेदन भेजना होगा।