UPSC Result: तस्वीरों में आप देख सकते है कि तुषार कुमार नाम के दो एडमिट कार्ड है। जिन दोनों एडमिट कार्ड पर 1521306 रोल नंबर दर्शाएँ हुये है। हालाँकि बाकी डिटेल्स अलग –अलग है। जैसे ही यूपीएससी का परिणाम आया तो रेवाड़ी के रहने वाले तुषार कुमार ने दावा किया कि उसका चयन हो गया है। जिसके बाद बधाई देने वाले उनके घर पहुँचने लगे। रेवाड़ी प्रशासन की तरफ से भी उन्हे बधाई दी गई। लेकिन इस बीच जानकारी मिली कि बिहार के भागलपुर के रहने वाले तुषार कुमार को भी 44वीं रैंक मिली है। जिसको लेकर ये कन्फ़्यूजन खड़ी हो गई है कि सही कौन है और गलत कौन है।
रेवाड़ी के तुषार कुमार का मोबाइल नंबर जा रहा बंद
इस मामले में हमने रेवाड़ी के तुषार कुमार से बात करने की कोशिश भी की । लेकिन उसका नंबर बंद जा रहा है। घर पहुँचकर पूछा तो पता चला की तुषार एक दिन पहले घर से ये कहकर गया था कि वो 44वीं रैंक (UPSC Result) के मामले को सुलझाने के लिए दिल्ली जा रहा है। जिसके बाद वो वापिस घर नहीं लौटा। घर पर मौजूद तुषार की भाभी ज्योति ने बताया कि तुषार रो रहा था और घर से ये कहकर निकला था कि आप घर संभाल लेना। आज सुबह तुषार का भाई राहुल सैनी तुषार को तलाशने दिल्ली गया है।
बिहार के तुषार कुमार ने कैमूर के एसपी को की शिकायत
वहीं जानकारी के मुताबिक बिहार के रहने वाले तुषार कुमार ने कैमूर (भभूआ ) के एसपी को रेवाड़ी के तुषार कुमार के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत दी है। बिहार के तुषार कुमार ने कहा है कि हरियाणा के रेवाड़ी का तुषार कुमार गुमराह कर रहा है। जिसके दस्तावेज़ भी फर्जी है।
अब यूपीएससी ने प्रेसनोट करके स्पष्ट किया
यूपीएससी ने प्रेसनोट जारी करके कहा है कि हरियाणा के रेवाड़ी से तुषार पुत्र बृजमोहन ने सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2022 के लिए आवेदन किया था। उन्हें इस परीक्षा के लिए रोल नंबर 2208860 आवंटित किया गया था। . वह प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुआ और उसने सामान्य अध्ययन पेपर-I में माइनस 22.89 (यानी-22.89) अंक और सामान्य अध्ययन पेपर-II में 44.73 अंक प्राप्त किए। परीक्षा नियमों की आवश्यकता के अनुसार, उन्हें पेपर- II में कम से कम 66 अंक प्राप्त करने की आवश्यकता थी। इस प्रकार, तुषार प्रारंभिक परीक्षा के चरण में ही अनुत्तीर्ण हो गए हैं और वह परीक्षा के अगले चरणों में आगे नहीं बढ़ सका। साथ ही यह पुष्टि की जाती है कि श्री तुषार कुमार पुत्र श्री अश्विनी कुमार, बिहार राज्य के रोल नंबर 1521306 वाले वास्तविक उम्मीदवार हैं, जिन्हें यूपीएससी द्वारा 44वीं रैंक के लिए अनुशंसित किया गया है।