HBSE 10th result: आज 16 मई को HBSE 10th कक्षा का परीक्षा (HBSE 10th result) परिणाम आया है। जिसमे भारती विद्या मंदिर स्कूल किशनगढ़ रेवाड़ी का परीक्षा परिणाम शत- प्रतिशत रहा है। भारती विद्या मंदिर स्कूल किशनगढ़ रेवाड़ी के विद्यार्थियों ने दसवीं कक्षा के परिणाम में सफलता हासिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के छात्र निशांत ने 469, साक्षी ने 467 वह रितुबाला ने 461 अंक प्राप्त करके प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय में कुल 27 छात्र में से मेरिट में 21 तथा प्रथम श्रेणी में 6 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इस अवसर पर विद्यालय संचालक हंसराज यादव ने बेहतर परीक्षा परिणाम पर सभी अध्यापकगण अभिभावकों व छात्रों को बधाई दी है और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।