Home ब्रेकिंग न्यूज Municipal Bulldozer: बावल बाजार में अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर

Municipal Bulldozer: बावल बाजार में अतिक्रमण पर चला नगर पालिका का बुलडोजर

86
0
Municipal Bulldozer

Municipal Bulldozer: बता दें कि रेवाड़ी जिले का बावल उपमंडल के बाजार में सड़क के चौड़ीकरण और सौंदरीयकरण के लिए नगर पालिका ने योजना बनाई हुई है। लेकिन अतिक्रमण और दूकानदारों की मनमानी के कारण इस कार्य में देरी हो रही है। लेकिन आज नगर पालिका ने सख्ती दिखाते हुये कार्रवाई की है। नगर पालिका दलबल के साथ आज बाजार में पहुँच गई और अतिक्रमण (Municipal Bulldozer) के खिलाफ कार्रवाई की है।

दूकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण (Municipal Bulldozer) को हटाने के साथ-साथ नगर पालिका ने अपनी 16 में से 13 दुकानों पर भी तोडफोड की कार्रवाई की है। बाकी तीन दुकानों का कोर्ट में केस विचाराधीन बताया जा रहा है। नगर पालिका चेयरमैन ने कहा कि नगर पालिका ने 16 नई दुकाने सड़क से पीछे हटकर बना दी है। कई बार दूकानदारों को नोटिस दिया गया। लेकिन दो-तीन दुकानदार मनमानी करते हुये दुकाने शिफ्ट नहीं कर रहे थे। जिसके बाद आज ये कार्रवाई की गई। उन्होने कहा कि अतिक्रमण (Municipal Bulldozer) करने वालों के खिलाफ वो कानून के दायरे में रहकर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।