Home रेवाड़ी HBSE 12th result 2023: HBSE ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट किया जारी,...

HBSE 12th result 2023: HBSE ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट किया जारी, रेवाड़ी जिले की टॉपर को सहकारिता मंत्री ने दी शुभकामनाएं

78
0
HBSE 12th result 2023

HBSE 12th result 2023: बता दे कि बावल के पंजाबी मोहल्ला निवासी प्रदीप अदलखा व पायल अदलखा की पुत्री कृति ने कुल 500 में से 488 अंक लाकर अपने माता पिता और समस्त बावल विधानसभा क्षेत्र का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है।

विद्यार्थियों की मेहनत व परिश्रम कल के भारत के विकास की गति तय करेगा: सहकारिता मंत्री

सहकारिता मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा आज किया गया अथक मेहनत व परिश्रम कल के भारत के विकास की गति तय करेगा। उन्होंने छात्रा (HBSE 12th result 2023) को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता से बावल समेत पूरा रेवाड़ी जिला गौरवान्वित है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि छात्रा की सफलता का सफर आगे भी यूं ही जारी रहेगा। जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कई चुनौतियों और परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। ऐसी सफलता उन लक्ष्यों को पाने के लिए दोगुनी मेहनत करने का जोश भरती हैं।

डा. बनवारी लाल ने टॉपर छात्रा को दी बधाई

डा. बनवारी लाल ने (HBSE 12th result 2023) टॉपर छात्रा के अभिभावकों, परिजनों व शिक्षकों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि किसी भी बच्चे की सफलता में उसके माता-पिता और शिक्षकों का बराबर का योगदान होता है। परिजन बच्चे को पढ़ाई के लिए सही माहौल उपलब्ध कराते हैं और शिक्षक उनका मार्गदर्शन करते हैं, जिससे बच्चे की मेहनत सफलता रूप में चमकती है।

उन्होंने छात्रा से उसके भविष्य के बारे में भी चर्चा की और लक्ष्य प्राप्ति के लिए छात्रा को आवश्यक टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में कई सराहनीय कदम उठाए गए हैं और प्रदेश की नई शिक्षा नीति इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण कदम है।