Home पुलिस Robbery of jewelers: रेवाड़ी में ज्वैलर्स से लूट की वारदात सुलझी, 2...

Robbery of jewelers: रेवाड़ी में ज्वैलर्स से लूट की वारदात सुलझी, 2 आरोपियों गिरफ्तार

92
0
Robbery of jewelers

Robbery of jewelers: उप पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी अमित भाटिया ने प्रेसवार्ता में बताया की दिनाक 28.04.23 को सर्राफा बाजार रेवाड़ी में मनीष जैन ज्वैलर्स से लूट की वारदात हुई थी और पीड़ित ज्वैलर्स की शिकायत पर थाना शहर रेवाड़ी में मुकदमा नंबर 136 दिनांक 28.04.23 धारा 392,397 IPC व आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया था।

एसआईटी गठित

पुलिस अधीक्षक रेवाड़ी ने इस वारदात को सुलझाने के लिए मेरी अगुवाई मे एसआईटी गठित की थी। एसआईटी में सीआईए इंचार्ज रेवाड़ी निरीक्षक सुमेर सिंह, सीआईए इंचार्ज धारूहेड़ा निरीक्षक सतेन्दर सिंह,उप निरीक्षक सुभाष चन्द व प्रबंधक अफसर थाना रेवाड़ी उप निरीक्षक विधासागर शामिल थे।

पुलिस ने वैज्ञानिक तकनीक व रिवर्स प्रोफाईलिग का किया प्रयोग

पुलिस द्वारा आरोपी का सुराग देने वाले को 50 हजार रुपये का ईनाम भी रखा गया था। जो एसआइटी ने (Robbery of jewelers) आज एक मुख्य आरोपी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान थाना बावल क्षेत्र के गांव ओढी निवासी दीपक व युद्धवीर उर्फ जुगबीर के रूप में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस ने वैज्ञानिक तकनीक व रिवर्स प्रोफाईलिग का प्रयोग किया है पुलिस ने एक रोडमैप तैयार किया। पुलिस को जांच के दौरान पता लगा कि वारदात करने वाला व्यक्ति लोकल ही है और उसे सभी रास्तों की भी अच्छी तरह जानकारी है।

आरोपी की तलाश के लिए पुलिस ने कई गांवों में की कांबिंग

पुलिस ने कई गांवों में आरोपी की तलाश के लिए कांबिंग भी की। पुखता सुराग लगने के बाद पुलिस ने आरोपी दीपक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने वारदात (Robbery of jewelers) करना स्वीकार लिया। जांच के दौरान पुलिस ने सभी सोने के जेवरात (Robbery of jewelers) जिनकी कीमत करीब 60 लाख रुपए है, बरामद कर लिए है। वारदात करने के लिए दीपक ने युद्धवीर की मोटरसाइकिल का प्रयोग किया था। आरोपियों को अदालत में पेश कर उचित पुलिस रिमांड लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।