Rewari News: जांचकर्ता ने बताया कि बावल में एक परिवार की 12 साल की बच्ची का तीन दिसंबर 2022 की रात अपहरण हो गया था। बावल थाना पुलिस (Rewari) ने इस मामले में अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने जांच के बाद 24 दिसंबर को नाबालिग को बरामद कर लिया था।
काउंसिलिंग व मेडिकल के बाद नाबालिग से दुष्कर्म होना पाया गया था। जो इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद 26 दिसंबर 2022 को दुष्कर्म के आरोपी साहिल व उसके साथी विक्रम को गिरफ्तार कर लिया था। साहिल ने अपने साथी अलवर के गांव गांवपुर कोटकासिम निवासी भंवर उर्फ कन्नू के साथ उसकी कार में नाबालिग का अपहरण किया था।
पुलिस (Rewari) ने आरोपियों से दो देसी पिस्तौल, दो कारतूस, चार मोबाइल, दो लैपटाप व अन्य सामान भी बरामद किया था। पूछताछ में साहिल ने बताया था कि उसे यह हथियार गांव हरसौली निवासी सुनील उर्फ सोनू ने उपलब्ध कराए थे। जिसमे थाना बावल पुलिस (Rewari) ने आरोपी सुनील उर्फ सोनू को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आवश्यक करवाई कर रही है।